Wednesday, January 22, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

प्रतिबंधित एकल उपयोग प्लास्टिक को लेकर दलसिंहसराय बाजार मे चलाया गया अभियान,20 किलो प्लास्टिक जप्त

दलसिंहसराय।नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत स्थानीय बाजार में कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार दास के नेतृत्व में प्रतिबंधित एकल उपयोग प्लास्टिक के प्रयोग पर पूर्णतया प्रतिबंधित किए जाने को लेकर छापेमारी की गई.जिससे बाजार में हरकम्प मच गई।

छापेमारी में  कुल 35 दूकानों से 20 किलो प्लास्टिक को जब्त कर 3000 हजार रूपये दण्ड स्वरूप वसूल किया गया. छापेमारी में सहायक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी  आयुष कुमार एवं पुलिस बल सहित नगर परिषद् कार्यालय कर्मी अनुज कुमार सिन्हा,मानस राज,वरूण कुमार,प्रेम रंजन कुमार, चन्दन कुमार,सुमित कुमार उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!