Wednesday, January 22, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

जिंदल शॉ लिमिटेड ने गौतम बुद्ध आईटीआई में कैंपस लगा 70 छात्रों का किया चयन

दलसिंहसराय।गौतम बुद्ध आईटीआई रामपुर जलालपुर, दलसिंहसराय,परिसर में निदेशक ई. अमित अभिषेक के नेतृत्व में विश्व की सुप्रसिद्ध स्टील निर्माता कंपनी”जिंदल शॉ लिमिटेड ” ने मंगलवार को गुजरात के लिए कैंपस कराया । इसमें लगभग 120 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें समस्तीपुर, भागलपुर, वैशाली, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर इत्यादि जिलों के छात्र भाग लिए जिसमें से कुल 70 छात्रों का चयन हुआ ।

संस्थान के निदेशक ई. अमित अभिषेक ने कैंपस में उत्तीर्ण छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । उन्होंने कहा कि उनके संस्थान हर साल तीन से चार बड़ी-बड़ी प्रसिद्ध कंपनियों को लेकर कैंपस कराती है जिससे इस क्षेत्र के हजारों युवा अभी तक इसका लाभ उठा चुके हैं । सभी छात्रों का चयन 132000/- रुपए (एक लाख बत्तीस हजार) सलाना पैकेज के वेतनमान पर हुआ साथ ही इन छात्रों को एक साल बाद कंपनी द्वारा अप्रेंटिस का सर्टिफिकेट भी प्राप्त होगा । एक साल पूरा होने के साथ ही वेतन 216000/- ( दो लाख सोलह हजार) हो जाएगी ।

इस अवसर पर कंपनी के एच. आर. नीरज कुमार, सुमित कुमार और सुरेन्द्र कुमार संस्थान के प्रबंधक धीरज झा, गौतम बुद्ध के प्राचार्य राजकुमार चौधरी, दलसिंहसराय टेक्निकल के प्राचार्य विनोद कुमार अनुदेशक विनय कुमार, मुकुल चौधरी, रंजीत कुमार, मनोज कुमार व सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!