Friday, January 24, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:दारोगा हत्याकांड में 25 हजार का इनामी बदमाश मेघु देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार,मेघू ने  ही दरोगा को मारी थी गोली

दलसिंहसराय।मोहनपुर ओपी अध्यक्ष दारोगा नंद किशोर यादव हत्याकांड में एसटीएफ ने हत्याकांड में शामिल कुख्यात 25 हजार का इनामी बदमाश ( मवेशी चोर ) मेघू को देशी कट्टा व दो जिन्दा कारतूत के साथ गिरफ्तार किया है.इसे लेकर डीएसपी मो.नजीव अनवर ने अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि एस.टी.एफ. की विशेष टीम ने नालंदा जिले के कराई परसुराई थाना क्षेत्र के झरहापुर निवासी उमेश यादव के पुत्र मेघु प्रसाद को उजियारपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर कमला गेट के पास से गिरफ्तार किया.मेघु पर नालंदा एवं समस्तीपुर जिला के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट के कई कांड दर्ज है।

इससे पूर्व समस्तीपुर पुलिस और एसटीएफ ने दारोगा नंद किशोर यादव हत्याकांड में शामिल टॉप दस बदमाश में से 7 अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज चुकी है.

14 अगस्त कि रात्रि हुई थी घटना।

मवेशी चोरों की सूचना पर 14 अगस्त की मध्य रात्रि में उजियारपुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव में छापेमारी करने पहुंचे मोहनपुर ओपी ( आउट पोस्ट ) अध्यक्ष दारोगा नंद किशोर यादव को मवेशी चोरों ने गोली मार कर हत्या कर दिया था.पूरे मामले ने एसपी विनय तिवारी ने घटना को लेकर तीन एसआईटी का गठन करते हुए दस दिनों में हत्याकांड में शामिल 10 मवेशी चोर को गिरफ्तार करने को बात कही थी.वही गोली चलाने वाले मेघू पर पुलिस ने 25000 का इनाम घोषित किया था.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!