Sunday, December 22, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

Dalsinghsarai Breaking;शहर के निजी क्लीनिक में प्रसव के बाद महिला की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा

Dalsinghsarai Breaking;दलसिंहसराय शहर के गंज रोड स्थित एक निजी क्लीनिक में बुधवार की देर रात्रि प्रसव के बाद महिला की मौत हो गयी। महिला की मौत होने की सूचना पर महिला के परिजनो में कोहराम मच गया।वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद गुरुवार की सुबह काफी संख्या मे ग्रामीणों ने पहुंचकर चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगा हंगामा किया। इस दौरान क्लीनिक संचालक ऑफिस में ताला लगा कर फरार हो गया!

वही ग्रामीण क्लीनिक के संचालक और चिकित्सक पर कार्रवाई करने की मांग को करने लगे.जानकारी के अनुसार सिमरी गरसिसई निवासी सुरेश राम की पत्नी चंपा देवी(35) को बुधवार को क्लिनिक में भर्ती करवाया गया था.वही शाम को लड़की होने के बाद सब कुछ नॉर्मल चल रहा था!

परिजनों ने आरोप लगाया की जायदा कमाने के चककर में क्लिनिक वाले ने गलत दवा और खून,पानी सब चढ़ा दिया जिस कारण महिला कि मौत हो गई.इससे पहले महिला कि 5 बेटी,बेटा था.खबर लिखने तक ग्रामीण क्लिनिक के बाद जमा थे.डॉक्टरो का पक्ष लेने कि कोशिस किया गया परन्तु 32 नंबर रेलवे गुमटी के पास स्थित आनंद क्लिनिक मे किसी भी डॉक्टर का नाम नहीं मिला.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!