Tuesday, December 24, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय;बल्लोचक NH 28 पर सड़क पार कर रहे व्यक्ति की बाइक की ठोकर से हुई मौत,दूसरे बाइक की टक्कर से भाई बहन जख्मी

दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के बल्लोचक के पास एनएच 28 पर सड़क पार कर रहे एक वृद्ध की मौत बाइक की ठोकर लगने से हो गई। इसी दौरान वहाँ से गुजरी रही दूसरी बाइक की टक्कर से दो बाइक पर सवार एक छात्रा सहित तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए ।

मृतक वृद्ध की पहचान बसढ़िया पंचायत के बल्लोचक निवासी ननकी सिंह की रूप में किया गया है।(Dalsinghsarai news)वही जख्मी की पहचान मंसूरचक थाना क्षेत्र के आलमचक निवासी मो.गखुर के पुत्र मो.शाहनवाज एंव पुत्री मुस्कान की गई है।मुस्कान पार्ट 1 का परीक्षा देने अपने भाई के साथ सरायरंजन कॉलेज जा रही थी।वही दूसरे बाइक पर सवार की पहचान नही की जा सकी है। जख्मी भाई बहन को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया वहाँ से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

घटना के बाद अक्रोशित लोगो ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस व जनप्रतिनिधि के सहयोग से लोगो को समझा बुझा कर सड़क जाम समाप्त कराया ।इस दौरान दो घंटे तक एनएच 28 जाम रही है।जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!