Monday, January 27, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय;स्कूल पहुंचकर युवक ने एचएम को पीटा,हथियार देख डर के मारे क्लास छोड़कर भागे शिक्षक व छात्र

दलसिंहसराय में विद्यापतिनगर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शेरपुर दियारा में शनिवार को उस वक्त भगदड़ मच गई, जब हथियार से लैस एक युवक ने एचएम गुलजारी प्रसाद को गाली-गलौच कर जमकर पिटाई कर दी। इस बीच वहां मौजूद 10 शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित पांच सौ से ज्यादा बच्चे डर से भाग निकले।

शोर शराबा सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने एचएम को विद्यालय के एक कमरे में बंद कर सुरक्षित किया। हालांकि ग्रामीणों के गुस्से को देख आरोपी मौका देखकर फरार हो गया।एचएम गुलजारी प्रसाद ने बताया की मिड्डे मील बनाने के दौरान रसोईघर से निकले कचरा को विद्यालय की जमीन के गड्ढे में रसोइया से फेंकवा रहे थे। इसी दौरान, विद्यालय के पास वाली जमीन का मालिक तेघड़ा थाना क्षेत्र निवासी युवक पहुंचा।

पिस्टल दिखाकर की मारपीट
आरोपी युवक एचएम को पिस्टल दिखाते हुए गाली-गलौज कर कहा कि कचरा यहां नहीं फेंको। कुछ देर बाद उसने एचएम की पिटाई शुरू कर दी। ग्रामीणों के आने के बाद उसकी जान बच सकी।डर के मारे शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ स्कूल के बच्चे भी स्कूल छोड़कर घर चले गए। इससे एमडीएम में बनी खिचड़ी और चोखा बर्बाद हो गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

एचएम ने क्या कहा ?
एचएम ने बताया कि सरकारी काम में बाधा डालने के साथ हत्या करने के उद्देश्य से मारपीट की की प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी है। बीईओ शबनम कुमारी ने कहा की घटना काफी गंभीर है। विद्यालय प्रधान डरे सहमे हैं। उन्हें तत्काल बीआरसी में योगदान देने को निर्देशित किया गया है।वही बीईओ ने बताया की एचएम 25 वर्षों से उक्त विद्यालय में पदस्थापित है। उनकी लोकप्रियता हैं। थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!