Thursday, December 26, 2024
Samastipur

3 लाख का इनामी बदमाश शशि ठाकुर गिरफ्तार; समस्तीपुर, बेगूसराय के कई मामलों में पुलिस को थी तलाश

समस्तीपुर ।बेगूसराय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मटिहानी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके से 3 लाख का इनामी कुख्यात अपराधी शशि ठाकुर की गिरफ्तारी हुई है।जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि हाजीपुर टोला निवासी श्याम ठाकुर के पुत्र शशि ठाकुर मटिहानी-रतनपुर के आसपास है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

 

 

कुख्यात अपराधी शशि ठाकुर गिरफ्तार

शशि ठाकुर पर हत्या, लूट एवं डकैती समेत सात मामले दर्ज हैं। लंबे समय से पुलिस को तलाश थी। बिहार पुलिस मुख्यालय ने दो दिन पहले ही तीन लाख का इनाम घोषित किया था।

 

34 अपराधियों पर 21 लाख रुपये के इनाम की घोषणा हुई थी

 

जिले में कुल 34 अपराधियों पर 21 लाख रुपये के इनाम की घोषणा हुई थी। बिथान थाना के पुसहो निवासी महेश महतो उर्फ कामरेड, मुफस्सिल थाना के नागदह निवासी नगीना महतो उर्फ नागो महतो, मटिहानी थाना के हाजीपुर टोला निवासी शशि ठाकुर, बीहट निवासी सुधीर सिंह उर्फ लम्बुआ, खोदावंदपुर थाना के चकवा निवासी नीतिश कुमार, नावकोठी थाना के वभनगामा निवासी गंगा महतो पर इनाम घोषित हुआ था।

 

इसके साथ ही हसनपुर थाना के नयानगर निवासी कमलेश कुमार उर्फ भुल्ला, संजीत सिंह एवं यशवंत सिंह, सिंघौल थाना के रचियाही निवासी मुन्नीलाल उर्फ मुन्ना राय, गोगरी थाना के बड़हारा निवासी मुकेश यादव, गढ़पुरा थाना के कोरैय निवासी नाथो धुनिया एवं कारी धुनिया, रोसड़ा थाना के हिरमिया निवासी मो. मुस्तकीम पर इनाम घोषित किया गया था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!