“आगे आगे अपराधी,पीछे पीछे पुलिस ने लगाई दौड़, गिरफ्तार बंदी भागा,एसपी आवास रोड में पकड़ाया
समस्तीपुर के सरायरंजन थाने की पुलिस द्वारा हथियार के साथ गिरफ्तार हुआ आरोपी शनिवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के दौरान फरार हो गया। हंगामा करते हुए पीछा कर रही पुलिस ने उसे एसपी आवास रोड से कुछ देर बाद गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने के बाद पुलिसकर्मियों ने उसकी जमकर पिटाई भी कर दी। इसके बाद उसे न्यायालय भेज दिया गया। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान मोहम्मद अरमान के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि उसे सरायरंजन थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के एक मामले में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिसकर्मी उसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची थी। मेडिकल जांच कराने के बाद पुलिसकर्मी उसे गाड़ी पर बैठाने के लिए ले जा ही रहे थे कि इसी बीच अभियुक्त हाथ से हथकड़ी निकाल कर भाग खड़ा हुआ।
घटना के बाद पुलिस महकमे में भी कुछ देर के लिए खलबली मच गई। पुलिसकर्मी शोर मचाते हुए उसके पीछे दौड़े। इसी बीच अभियुक्त भाग कर हॉस्पिटल गोलंबर से एसपी आवास की ओर चला गया। जहां कुछ दूर भागने पर चर्च के पास उसे दबोच लिया गया। मात्र कुछ मिनटों में ही अभियुक्त के पकड़े जाने के बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली।
सदर डीएसपी संजय पांडे ने बताया कि मोहम्मद अरमान को सरायरंजन पुलिस में आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उसे आज मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया था। वहीं वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था हालांकि उसे कुछ देर बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया उसे जेल भेज दिया गया है।