Sunday, December 22, 2024
DarbhangaNew To India

दरभंगा मे पांच रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू,जाने पुरी डिटेल

दरभंगा। नई दिल्ली में रेल संबंधी स्थायी समिति सभापति राधामोहन सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित रेल संबंधी स्थायी समिति की बैठक में दरभंगा सांसद डा. गोपालजी ठाकुर सम्मिलित हुए।

 

उन्होंने यात्री व रेल सुविधाओं को लेकर दरभंगा सहित मिथिला क्षेत्र से जुड़े विभिन्न प्रस्तावित रेल विकास परियोजनाओं को प्रारंभ करने एवं निर्माणाधीन रेल परियोजनाओं को पूर्ण करने सहित कई अन्य विषयों को बैठक में रखा।

 

इन इलाकों को किया गया शामिल

सांसद ने कहा कि दरभंगा में पांच रेलवे ओवरब्रिज दोनार, पंडासराय, बेला, कंगवा, दिल्ली मोड़ का निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ होगा। जिसमें दोनार के अलावा सभी चार आरओबी का टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुका है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के रेल मंत्रालय और सड़क एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से इन सभी आरओबी निर्माण के लिए राशि दी गई है।उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (सीआरआईएफ) से दी गई है। उन्होंने कहा कि दरभंगा जिले के सभी रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण के लिए प्रयासरत हूं।

 

सांसद ने कहा कि 17 करोड़ कि लागत से म्यूजियम गुमटी पर जल्द लो कास्ट ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू होगा जो कि टेंडर प्रक्रिया में है, वहीं साढ़े पांच करोड़ की लागत से लहेरियासराय में लो कास्ट ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!