कांग्रेस की बैठक:बिहार अध्यक्ष समेत कई नेता हुए शामिल, लोकसभा की सभी सीटों पर चर्चा
पटना।इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे से पहले कांग्रेस ने बिहार के नेताओं के साथ दिल्ली में बैठक की। मीटिंग में कांग्रेस नेशनल एलायंस कमेटी के नेता मुकुल वासनिक, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद और बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश शामिल हुए। हाल ही में मोहन प्रकाश को बिहार कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया है।
40 सीटों की स्थिति से कांग्रेस नेशनल एलायंस कमेटी के नेता अवगत हुए
बैठक में बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, पूर्व विधायक दल के नेता अजीत शर्मा भी मौजूद रहे।जानकारी है कि बैठक में अखिलेश प्रसाद सिंह और शकील अहमद खान ने प्रेजेंटेशन रखा। डिटेल में बताया गया कि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की स्थिति किस सीट पर कैसी रही थी। वोटिंग का परसेंटेज कैसा था। सभी 40 सीटों पर कांग्रेस की स्थिति कैसी है, कौन सी सीट ज्यादा मजबूत है।
इसके अलावा एनालसिस हुआ कि अन्य पार्टियों की लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में क्या स्थिति है। हालांकि कौन उम्मीदवार कहां से लड़ेगा इस पर फैसला नहीं हुआ। पूरी बातचीत पॉलिटिकल सिचुएशन को समझने और समझाने के इर्द-गिर्द रही।वरिष्ठ नेता वेनुगोपाल के साथ 4 जनवरी को बिहार के नेताओं की बैठक होनी है। इसमें भारत जोड़ो यात्रा के साथ ही अन्य बातचीत की संभावना है।
10 सीटों की मांग कांग्रेस करती रही है
कांग्रेस बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर 10 सीटों की मांग करती रही है। पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 9 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन किशनगंज की एक सीट पर ही जीत दर्ज कर पाई थी। लालू प्रसाद की पार्टी महागठबंधन में थी, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल को एक भी सीट हासिल नहीं हुई थी। अभी कांग्रेस के बिहार में 19 विधायक हैं और दो मंत्री नीतीश कैबिनेट में हैं। दो और मंत्री पद की मांग कांग्रेस कर रही है।