डिस्काउंट कूपन के मैसेज पर किया क्लिक और 1 महीने में 27 बार में कटे 72,607 रुपए,पासबुक अपडेट किया तो उड़े होश
पटना के रहने वाले राजीव कुमार के खाते से फर्जी तरीके से साइबर अपराधियों ने 72,607 रुपए की निकासी कर ली। पहले साइबर अपराधियों ने मोबाइल पर कई मैसेज भेजे। मैसेज घरेलू सामान के लिए डिस्काउंट कूपन का था।
मैसेज में एक लिंक था। लिंक क्लिक कर के छोड़ दिया। जिसके बाद छोटे छोटे 27 ट्रांसजेक्शन हुए। पासबुक अपडेट करने पर पता चला की पैसे किसी किसी खाते में पैसा भेज गया है। जिसके बाद साइबर थाना में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मैसेज में क्या था
पटना के राजीव कुमार, पिता विजय राय, पोस्ट उसफा थाना गौरीचक जिला पटना ने अपने लिखत आवेदन में बताया है कि मेरा मोबाइल नंबर 7564021855 पर 16 नवंबर को दो अज्ञात मोबाइल नंबर 7799007073 और 7799000784 से कुछ मैसेज आया। किसी मैसेज में सोना पर डिस्काउट कूपन, एक पर कार खरीदने पर डिस्काउंट कूपन और एक पर घरेलू समान खरीदने पर डिस्काउंट कूपन की बात थी। मैंने घरेलू समान पर डिस्काउंट की लालच में मैसेज में क्या है। यह देखने के लिए मैसेज को खोला।
27 बार खाते से निकाला गया पैसा
मैसेज में एक लिंक था। मैंने लिंक क्लिक किया। कुछ समझ नही आया तो मैसेज के इनबॉक्स से बाहर हो गया और अपने काम में लग गया। एक महीने बाद 21 दिसंबर को मैंने अपना पासबुक अपडेट कराया। जिससे मुझे पता चला इस एक महीने में 27 बार मेरे खाते से अलग अलग जगह कुल 72,607 की निकासी की गई है। ये सभी निकासी यूपीआई के जरिए किया गया है। जिसके बाद मैने टॉल फ्री नंबर 1903 पर कंप्लेन किया और 22 दिसंबर को थाना में मामला दर्ज कराया।
इन ट्रांजेक्शनों का डिटेल है
17 नवंबर 800 रुपया
18 नवंबर 760 रुपया
19 नवंबर 1962 रुपया
20 नवंबर 1901 रुपया
21 नवंबर 1904 रुपए
22 नवंबर 404 रुपए
23 नवंबर 500 रुपए
24 नवंबर 3154 रुपए
25 नवंबर 842 रुपए
26 नवंबर 2457 रुपए
27 नवंबर 130 रुपए
28 नवंबर 812 रुपए
29 नवंबर 200 रुपए
3 दिसंबर 2449 रुपए
3 दिसंबर 4877 रुपए
3 दिसंबर 556 रुपए
4 दिसंबर 4972 रुपए
4 दिसंबर 5000 रुपए
6 दिसंबर 500 रुपए
7 दिसंबर 2751 रुपए
8 दिसंबर 5000 रुपए
9 दिसंबर 1000 रुपए
10 दिसंबर 5000 रुपए
12 दिसंबर 5000 रुपए
14 दिसंबर 5000 रुपए
17 दिसंबर 5000 रुपए
18 दिसंबर 4000 रुपए
क्या बोले थाना प्रभारी
पटना साइबर थाना प्रभारी अनुराधा सिंह ने बताया कि राजीव कुमार के लिखित बयान पर मामला दर्ज किया गया है। राजीव के खाते से 27 बार फर्जी ट्रांजेक्शन किया गया है। ये सभी ट्रांजेक्शन किसी खाते में जा ना भेज कर सीधे खरीदारी की गई है। पुलिस सभी का डिटेल मांगा रही रही। ताकि फ्रॉड का पता चल सके। पता चलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।