Wednesday, January 22, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

वार्षिक खेल उत्सव में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा, खेल से मिलता है अनुशासन और एकता का संदेश

दलसिंहसराय :विद्यापतिनगर । विद्या सेंट्रल स्कूल, विद्यापतिधाम परिसर में दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का शुभारंभ निदेशक सी.के. सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।

 

 

उदघाटन पश्चात प्रतिभागी छात्रों को संबोधित करते हुए निदेशक सी.के. सिंह ने कहा कि शिक्षा के साथ- साथ जीवन में खेलकूद भी बहुत जरूरी है। खेलकूद से मानसिक विकास के आलावा शारीरिक विकास होता है वहीं छिपी हुई ग्रामीण प्रतिभाओ में निखार आता है। खेल से अनुशासन और एकता का संदेश मिलता है। साथ ही खिलाड़ी अनुशासन, संगठन आदि गुणों को सीखते हैं। मुख्य अतिथि साहित्यकार मिंटू झा व कवि भोला सुरंगी ने कहा कि बच्चों में ऐसी प्रतियोगिताओं से उनकी प्रतिभाएं खुल कर सामने आती है।

 

 

खेलकूद से शरीर में उर्जा का संचार होता हैं। खेल उत्सव में बैडमिंटन में अंकित, ऋतिका, अश्विन, सिद्धि, मनीष ने अपना परचम लहराया। वहीं कब्बड्डी, दौड़,ऊंची कूद, लंबी कूद, चम्मच दौड़, मेढ़क दौड़ व जलेबी दौड़ कुर्सी दौड़ आदि प्रतियोगिता विभिन्न संवर्ग के बच्चों के बीच आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को मेडल व स्मृति चिन्ह बतौर पुरूस्कार देकर अतिथियों ने सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया। उद्घोषणा के दौरान कुंदन कुमार ने प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया। मौके पर प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, शिक्षक दयानंद कुमार, ऋषिदेव कुमार, कुंदन कुमार,मनोज झा, कमलेश कुमार, शिक्षिका राजमणि देवी, चंदा कुमारी, प्रीति कुमारी, आयुषी कुमारी, गुंजन देवी आदि मौजूद रहे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!