Saturday, November 16, 2024
Patna

नवादा में ‘हर घर गंगाजल योजना’ का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण,इतने घरों में पहुंचेगा गंगाजल

Patna:बिहार के नवादा मे  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा जलापूर्ति योजना के दूसरे चरण की शुरुआत नवादा से (15 दिसंबर 2023) को किया मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को सदर प्रखंड के पौरा गांव में गंगा जलापूर्ति योजना के तहत बनाये गये वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का विधिवत उद्घाटन किया. हजारों घरों में अब पेयजल के रूप में गंगाजल की आपूर्ति शुरू हो गयी है. नवादा सदर प्रखंड अंतर्गत पंचायत पौरा में गंगाजल आपूर्ति योजना का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें जलसंसाधन मंत्री संजय झा भी सीएम के साथ मौजूद रहे.

Dss WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
bihar whatsapp Channel Join Now
हर घर गंगाजल योजना

वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन

नीतीश कुमार नवादा में करीब आधे घंटे तक उद्घाटन समारोह में रहे. वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करने के बाद सीएम ने खुद गंगाजल पीया और उसके बाद नवादा से प्रस्थान किए. अब शहरवासियों को पीने के लिए पेयजल के रूप में गंगाजल मिलना शुरू हो गया है.

हजारों घरों तक पहुंचेगा शुद्ध गंगाजल

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से नवादा नगरवासियों को गंगाजल शुद्ध पेयजल के रूप में गंगाजल की आपूर्ति अब होगी. नवादा शहर में गिरते भूजल स्तर की समस्या को यह योजना राहत देगी. गंगाजल आपूर्ति योजना को वर्ष 2051 तक होने वाली जंनसंख्या वृद्धि को ध्यान में रखकर क्रियान्वित किया गया है. सरकार की दूरदर्शी सोच से आने वाली पीढ़ी को भी पेयजल समस्या से पूर्णतः निजात मिलती रहेगी। 135 लीटर शुद्ध पेयजल प्रतिदिन प्रति व्यक्ति को उपलब्ध होगा. यह जल जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत गंगाजल आपूर्ति योजना संचालित की जा रही है.

हर घर गंगाजल योजना

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पौरा में सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गयी थी. बिना पास के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया गया.जबकि ड्रोन कैमरा, सीसीटीवी आदि से सुरक्षा की निगरानी की जा रही थी. विधि-व्यवस्था संधारण करने के लिए 40 से अधिक स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ काफी संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कई मंत्री और राज्य प्रशासन के वरीय अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए.

error: Content is protected !!