Saturday, December 28, 2024
DalsinghsaraiSamastipursports

चैम्पियंस लीग सीजन 10 ;दलसिंहसराय मे क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में वैशाली की टीम ने मऊ को किया पराजित

 

दलसिंहसराय:विद्यापतिनगर। प्रखंड के हरपुर बोचहा रेलवे मैदान में मंगलवार से आयोजित चैम्पियंस लीग सीजन 10 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच मऊ व वैशाली के बीच खेला गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुखिया प्रेमशंकर सिंह ने फीता काट कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उद्घाटन मैच को सम्बोधित करते हुए मुखिया प्रेम शंकर सिंह ने कहा कि खेल प्रतियोगिता से जहां खेल भावना का विकास होता है वहीं ग्रामीण प्रतिभाओं को राज्य तथा देश स्तर पर अपना जौहर दिखाने का अवसर भी मिलता है।

मौके पर उन्होंने चैंपियंस लीग टूर्नामेंट के दस वर्ष पूरे होने पर केक काटकर इस तरह के आयोजन के लिये आयोजन कमिटी को धन्यवाद दिया। उद्घाटन मुकाबला मऊ क्रिक्रेट टीम व वैशाली टीम के बीच खेला गया। वैशाली की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्रक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मऊ टीम के खिलाड़ियों ने निर्धारित ओवर में 6 विकेट खोकर 167 रन का लक्ष्य वैशाली टीम के बीच रखा। मऊ टीम के विकास ने 31 , केडी राणा ने 42 व मुनचुन ने 35 रन बनाएं। जबाबी पारी खेलने उतरी वैशाली की टीम ने 9 विकेट खो कर 168 लक्ष्य को हासिल कर लिया।

वैशाली टीम के खिलाड़ी पवन ने बल्लेबाजी करते हुए 40 रनों के योगदान दिया। वैशाली टीम की ओर से अमरजीत ने 30 दीपक ने 31 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। मैन ऑफ द मैच वैशाली टीम के दीपक कुमार को दिया गया। दीपक ने 6 छक्के की मदद से 31 रन बनाएं व 1 विकेट भी चटकाए। मौके पर संजीव कुमार सिंह, निर्णायक अजीत कुमार सिंह,आयोजक मनोरंजन कुमार सिंह,अनिकेत कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!