Wednesday, January 22, 2025
MuzaffarpurPatna

मुजफ्फरपुर स्टेशन के कौटरिंग स्टाल मे छापेमारी ,कई गैर- अनुमोदित वस्तुएं जब्त,मचा हड़कंप

पटना:सोनपुर मंडल द्वारा एक विशेष अभियान के तहत ट्रेन के पैंट्रीकार एवं अन्य कैटरिंग यूनिट में गैर मान्यता प्राप्त पैकेज्ड पेयजल, प्रिंट दर से अधिक चार्ज करने तथा खान-पान से जुड़ी अन्य अनियमितताओं की जांच के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया गया है। 

 

इसी क्रम में दिनांक 20.12.2023 को मुजफ्फरपुर स्टेशन पर सोनपुर मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री रौशन कुमार द्वारा मुजफ्फरपुर स्टेशन पर सभी कैटरिंग स्टॉल का पूरे दिन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में कई कैटरिंग स्टालों पर विभिन्न तरह की अनियमितताएं पाए गईं।

 

निरीक्षण के दौरान 108 से अधिक गैर-अनुमोदित वस्तुओं को जब्त किया गया जो प्लेटफार्मों पर छिपे हुए तरीके से संग्रहीत करके एवं अनधिकृत तरीके से बेचे जा रहे थे। इस दौरान कई स्टाल संचालकों को कोल्ड ड्रिंक की बोतलों पर प्रिंट रेट से ज्यादा राशि वसूलने का भी दोषी पाया गया।

 

जांच में कई स्टाल संचालक द्वारा एक्सपायर्ड वस्तुओं को भी बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। जहां से उन वस्तुओं को तत्काल जब्त करके नष्ट कर दिया गया। साथ ही इन पर भारी जुर्माना भी लगाया गया है।विदित हो कि इस तरह की अनियमितताएं पाए जाने पर वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा मुजफ्फरपुर स्टेशन पर पांच स्टॉल पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!