Friday, December 27, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

Breaking:लूटपाट के दौरान महिला की हत्या,दलसिंहसराय शहर के लोकनाथपुर में घर में अकेली थी महिला,जाँच में जुटी पुलिस

Breaking:दलसिंहसराय से एक बड़ी खबर सामने आरही है जंहा लूटपाट के दौरान महिला की हत्या कर दिया गया है.घटना शहर के लोकनाथ पर गंज वार्ड 15 ब्लॉक रोड में स्थित एक घर में शुक्रवार की शाम आसपास बदमाशो ने घर में रह रही महिला से लूटपाट के दौरान गला में मॉफलर से गला दबाकर हत्या कर दिया.(Dalsinghsarai news)इस दौरान बदमाशो ने महिला की गले से सोने की चेन के साथ घर की अलमीरा से आभूषण और कीमती सामान की लूटपाट कर फरार हो गया.

मृतक महिला की पहचान प्रमोद महतो की पत्नी अनीता देवी (59) के रूप में किया गया है. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार दल बल के साथ पहुंचकर जांच में जुट गए.मृतक महिला के पति डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक प्रमोद कुमार महतो ने बताया कि वह रोजाना की भांति डाक और एलआईसी में काम को लेकर सुबह बाजार निकल गए थे.पत्नी हर दिन प्रखंड कार्यालय स्थित पूजा के लिए मंदिर गई थी।

शाम के करीब सात बजे पड़ोसी के द्वारा सूचना दी गई की चोरी के दौरान मेरी पत्नी की हत्या कर चोर फरार हो गया.घर में मैं और मेरी पत्नी ही रहती है.दोनो बेटा बाहर जॉब करता है.शाम 7 बजे के करीब जब दूध वाला दूध देने के लिए आया तो कई बार दूध के लिए हल्ला किया.लेकिन नहीं निकलने में घटना की जानकरी मिली.थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया की लूट पाट के दौरान हत्या की बात बताई जा रही है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!