Friday, January 10, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

Breaking;शादी समारोह में चली गोली,दलसिंहसराय BJP नगर अध्यक्ष मनीष को लगी गोली, पटना रेफर…

Breaking:दलसिंहसराय से एक बड़ी खबर सामने आरही है.दलसिंहसराय के कोनेला रोड में काली चौक स्थित एक होटल में गुरुवार की रात आयोजित एक शादी समारोह में अचानक गोली चल गई.इसमें दलसिंहसराय के भाजपा नगर अध्यक्ष मनीष वर्णवाल को दो गोली लगने की बात सामने आरही है.गोली लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

आनन फानन में लोगों ने उसे इलाज के लिये निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जंहा से बेगूसराय ले गए. वही उसकी गंभीर हालत को देखते हुये चिकित्सक ने पटना रेफर कर दिया.जंहा वह इलाज रत है.इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष शम्भू प्रसाद सिंह ने बताया की घटना के संबंध में आवेदन नहीं मिली है.आवेदन मिलने पर करवाई की जाएगी।

 

घटना के सम्बंध में प्रत्यक्षदर्शियों का बताना है कि कुछ युवक डीजे पर डांस कर रहे थे इसी क्रम में बीजेपी के ही एक युवक ने हर्ष फायरिंग किया जो मनीष को लग गया.घटना के बाद वर्णवाल संघ द्वारा आपातकाल बैठक बुला अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की माँग किया एंव जख्मी को हर संभव मदद करने का परिजनों को अस्वाशन दिया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!