Sunday, January 5, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

Breaking; दलसिंहसराय में पेड़ पर लटकता मिला 25 बर्षीय युवक का शव,छह माह पहले ही हुई थी शादी

Breaking; दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के बसढ़िया में एक युवक का शव बरहर के पेड़ से लटकता मिला.जो काफी चर्चा का बिषय बना हुआ है.मृतक की पहचान बसढ़िया वार्ड 7 निवासी राम पुकार सिंह के पुत्र संदीप कुमार (25) के रूप में हुई है.वही उसका शव बसढ़िया के वार्ड संख्या छह में बरहर के पेड़ से गमछा से लटकता मिला. मृतक के पिता रामपुकार सिंह ने बताया कि मेरा बेटा रात्रि से गायब था.जिसे लेकर खोजबिन कर रहे थे।(दलसिंहसराय का ताजा खबर)

 

सुबह 9 बजे के करीब ग्रामीणों द्वारा सुचना मिली कि संदीप का शव पेड़ से लटका हुआ है.आनन फानन में पहुँच ग्रामीणों कि मदद से उसे पेड़ से उतारा गया.तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.घटना कि जानकारी स्थानीय पुलिस को दिया.सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे कि करवाई में जुट गई।

 

राम पुकार सिंह ने बताया कि संदीप तीन भाई में बड़ा भाई थी.छह महीना पहले ही उसकी शादी हुई थी.घर में किसी से कोई झगड़ा नहीं हुआ था.उसे कोई मार कर लटकाया या खुद फाँसी लगा लिया उन्हें नहीं पता.वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!