Wednesday, December 25, 2024
EducationPatna

BPSC 68th Mains Result:867 अभ्यर्थी हुए सफल, BPSC ने जारी किया 68वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट

BPSC 68th Mains Result:विभाग ने 68वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम रविवार की शाम घोषित कर दिया। परीक्षा में 867 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। जिससे कई छात्रों को निराशा हाथ लगी तो कई को सफलता।

अब अगले चरण में इनका साक्षात्कार लिया जाएगा। आयोग की ओर से मुख्य लिखित परीक्षा बीते 12, 17 एवं 18 मई को आयोजित की गई थी। यहाँ से download करें रिजल्ट
https://www.bpsc.bih.nic.in/

आयोग के अनुसार, सफल उम्मीदवारों में अनारक्षित कोटि से 400, ईडब्ल्यूएस से 78, अनुसूचित जाति से 120, अनुसूचित जनजाति से 13, अत्यंत पिछड़ा वर्ग से 122, पिछड़ा वर्ग से 120, पिछड़े वर्ग महिला से 16 एवं विभिन्न दिव्यांग कोटि से 30 अभ्यर्थी शामिल हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!