Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

समस्तीपुर:रात से लापता दसवीं के छात्र का शव नाले में मिला,घर से 50 मीटर की दूरी पर..

समस्तीपुर में गुरुवार रात से लापता किशोर का शव नाला में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। किशोर की हत्या गला घोंट कर की गई है। मृतक किशोर की पहचान मथुरापुर ओपी क्षेत्र के रामनगर वार्ड 14 मोहल्ले के विजय शाह का बेटा गन्नी कुमार 16 वर्ष के रूप में हुई है।युवक एक कपड़ा दुकान में काम करता था। घटना की सूचना पर मथुरापुर ओपी की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।

 

 

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना के संबंध में मृतक छात्र का भाई शिवम कुमार ने बताया कि बुधवार रात करीब 9 बजे उसका भाई गन्नी घर से निकला था। जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। कुछ देर तक उसका मोबाइल नहीं उठ रहा था। बाद में मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। और परिवार के लोग उसकी तलाश इधर-उधर कर रहे थे। सुबह भी अपने रिश्तेदारों के यहां उसकी खोजबीन की गई। लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसी दौरान दिन के करीब 3 बजे गांव के ही लोगों ने बताया कि घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर सारी गांव के नाले में एक शव पड़ा हुआ है।

 

जब परिवार के लोग वहां पहुंचे तो वह गन्नी की लाश थी। गन्नी की हत्या गला घोंटकर की गई थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई। शिवम ने बताया कि उसके भाई का किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। वह दसवीं का छात्र था। इस बार मैट्रिक की परीक्षा देता। वह दुकान में काम कर अपना गुजारा करता था। उधर घटना की सूचना के बाद पारिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मचा हुआ है।

 

थानाध्यक्ष ने क्या कहा

 

मथुरापुर ओपी अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर खुशबुद्दीन ने बताया कि घटना की सूचना पर उनके नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी। शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। अभी परिवार की ओर से कोई लिखित तौर पर आवेदन नहीं मिला है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है आवेदन मिलते ही इस मामले में प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!