Sunday, December 22, 2024
Patna

बिस्कोमान भवन,बापू सभागार और ज्ञान भवन रंग-बिरंगी लाइट से रोशन होगी,25 दिसंबर से पहले होगा सौंदर्यीकरण

Patna;बिहार की सबसे ऊंची इमारत बिस्कोमान भवन को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा। इसके साथ ही ज्ञान भवन और बापू सभागार की भी सूरत बदली जाएगी। पटना स्मार्ट सिटी मिशन के तहत गांधी मैदान का सौंदर्यीकरण और आसपास की इमारतों को रोशन करने वाले प्रोजेक्ट के तहत इस काम को करने का फैसला लिया गया। इसमें 10 बिल्डिंग शामिल थी, जिसमें बिस्कोमान भवन को बाद में एड किया गया और अब यह संख्या बढ़कर 11 हो गई है। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत लगभग 8 करोड़ रुपए है।

 

25 दिसंबर से पहले पूरा करने का रखा गया लक्ष्य

 

पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि पिछले साल ही यह प्रोजेक्ट शुरू किया गया था। इस प्रोजेक्ट के तहत गांधी मैदान के आसपास स्थित 10 बिल्डिंग को चिन्हित किया गया था। इन्हें अलग-अलग थीम पर बहुरंगी रोशनी से सजाया जाना था, जिसमें से कुछ का काम पूरा हो चुका है। पर कुछ बिल्डिंग में NOC नहीं मिलने के कारण काम रुका हुआ था। अब इस काम को पूरा किया जाएगा। यह काम क्रिस्टमस यानी की 25 दिसंबर से पहले पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है।

 

8 जगह लग चुकी है रंग-बिरंगी लाइट

 

अब तक आयुक्त कार्यालय, गांधी मैदान पुलिस स्टेशन, गांधी संग्रहालय, सुभाष पार्क, उद्योग भवन, गोलघर, गांधी मैदान में गांधी स्टेच्यू, और श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र का सौंदर्यीकरण हो चुका है। इसमें फसाड लाइट को इंस्टॉल किया गया है। हर रंग अलग-अलग थीम को दर्शाता है जैसे गुलाबी रंग महिला सशक्तिकरण को, नीला रंग बिहार दिवस को, नारंगी और पीला रंग राज्य की विरासत और संस्कृति को, मल्टी कलर दिवाली को और तिरंगे की रोशनी स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस को दर्शाता है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!