Tuesday, November 26, 2024
Patna

बायोमेट्रिक हाजिरी:बिहार में प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में भी शुरू होगी ऑनलाइन हाजिरी

पटना जिले के सरकारी स्कूलों में पहले चरण में 131 हाई स्कूलों में बायोमेट्रिक्स के जरिये शिक्षकों की हाजिरी दर्ज की जाएगी। जिले के 131 हाई स्कूलों में इंटरनेट सेवा बहाल करने के लिए बीएसएनएल के साथ एग्रीमेंट किया गया है। एग्रीमेंट के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों में चयनित 131 स्कूलों की सूची बीएसएनएल की टीम को दे दी गई है। इसके साथ ही जिले के स्कूलों में बायोमेट्रिक मशीन लगाने की जिम्मेदारी मेसर्स एडविटेस सेंसिया प्राइवेट लिमिटेड को दी गई है।

 

हाई स्कूलों में बायोमेट्रिक हाजिरी की शुरुआत होने के बाद जिले के प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में भी शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी की शुरुआत की जाएगी। स्कूलों में शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के लिए ई-शिक्षा पोर्टल को भी डेवलप किया जा रहा है। पोर्टल पर तैयार किये गये ई शिक्षाकोष एप में आने वाली टेक्निकल दिक्कतों को भी दूर करने की शुरूआत कर दी गयी है।

 

सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज कराने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में इंटरनेट कनेक्शन लगाने का निर्देश दिया है। हाई स्कूलों में इंटरनेट सेवा और बायोमेट्रिक मशीन की स्थिति को परखने के लिए 30 दिसंबर को स्कूलों के प्रधानाध्यापक, बीएसएनएल की टीम और बायोमेट्रिक मशीन लगाने वाली कंपनियों की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से सभी स्कूल प्रबंधकों को टीचर्स प्रोफाइल को अपग्रेड करने के लिए कहा गया है। जिले में अबतक 55.65 प्रतिशत शिक्षकों का प्रोफाइल ही अपडेट हुआ है।

 

स्कूलों में बायोमेट्रिक हाजिरी शुरू होगी

पटना सदर- 26, पालीगंज- 11, दुल्हिन बाजार- 7, बिक्रम- 6, बिहटा- 8, नौबतपुर- 5, मनेर- 5, दानापुर- 5, संपतचक- 4, पुनपुन- 4, मसौढ़ी- 6,धनरुआ- 7, फतुहा- 5, दनियावां- 3, खुसरुपुर- 2, बख्तियारपुर- 6,बाढ़- 5, मोकामा- 3, अथमलगोला- 3, बेलछी- 3, घोसवरी- 1, पंडारक- 5.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!