Sunday, December 22, 2024
Patna

बिहार की बेटी आद्या सिंह ने किया कमाल,दिल्ली मे शानदार प्रदर्शन करते हुए नेशनल क्रॉसवर्ड चैंपियन ट्रॉफी जीता,लोगो ने दिया बधाई

 पटना की आद्या सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नेशनल क्रॉसवर्ड चैंपियन ट्रॉफी 2023(National Crossword Champion Trophy 2023) जीत कर राज्य का नाम रोशन किया है। बिहार की बेटी आद्या के इस शानदार प्रदर्शन पर उन्हें कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के मंत्री जितेन्द्र कुमार राय,अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण और निदेशक सह सचिव पंकज राज ने उसे बधाई एवं असीम शुभकामनाएं दिया। 

 

बताते चले,की नई दिल्ली के वाईएमसीए ऑडिटोरियम में आयोजित सीसीसीसी क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड कॉन्टेस्ट के दो दिवसीय ग्रैंड फिनाले के फाइनल मे बिहाफ की बेटी पटना निवासी आद्या सिंह ने नेशनल क्रॉसवर्ड चैंपियन ट्रॉफी 2023 जीत कर पूरे बिहार का नाम रौशन किया है।

 

आद्या ने एक्रॉस और डाउन सेक्शन के समापन पर दोनों टीमों को 5 अंकों से आगे नहीं कर दिया। एसईएस गुरुकुल और द मदर्स इंटरनेशनल 100 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। क्रॉसमास्टर, जिसे डॉन बॉस्को अकादमी, पटना के एक अंग्रेजी शिक्षक एलन कोवेल ने शानदार ढंग से निभाया को टाई तोड़ने के लिए बजर प्रश्न का उत्तर देना पड़ा।

 

देश भर से 38 शीर्ष स्कूल टीमों ने लिया हिस्सा

दो दिनों में,(National Crossword Champion Trophy 2023) ग्रैंड फिनाले में देश भर से 38 शीर्ष स्कूल टीमों ने हिस्सा लिया।क्वार्टर फाइनल, दो सेमीफाइनल और एक फाइनल में प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए अपना दावा पेश करना, जो सह- पाठयक्रम गतिविधियों में उत्कृष्टता का पर्याय बन गया है। ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और नागरिक समाज के सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिन्होंने अपने ज्ञान के शब्दों से युवा प्रतिभागियों को प्रेरित किया।

 

इस अवसर पर कार्यक्रम की टी-शर्ट, क्रॉस कंट्री, वार्षिक प्रतियोगिता की स्मारिका और विवेक कुमार सिंह द्वारा संपादित क्रॉसवर्ड पर एक पुस्तक का अनावरण भी हुआ। जबकि एसईएस गुरुकुल, पुणे के साहिल सबने और साक्षी वैद्य ने रनर-अप ट्रॉफी जीती, वहीं द मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली की धारा मित्तल और लक्ष्मी श्री ने दूसरा रनर-अप स्थान हासिल किया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!