Monday, November 25, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

“बिहार स्टेट बार काउंसिल के चुनाव सम्पन्न, दलसिंहसराय में 188 अधिवक्ताओं ने अपने-अपने पसंद के उम्मीदवार को दिया मत

बिहार स्टेट बार काउंसिल के चुनाव !दलसिंहसराय बिहार स्टेट बार काउंसिल का चुनाव अनुमंडल अधिवक्ता संघ भवन में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ.अधिवक्ताओ ने चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.शांति पूर्ण चुनाव को लेकर पीठासीन पदाधिकारी विनोद समीर एंव पोलिंग पदाधिकारी विजयकांत मिश्रा,शुभाष पटेल की देख रेख में वोटिंग हुआ.पदाधिकारी विनोद समीर ने बताया कि बार स्टेट बार काउंसिल चुनाव में कुल 157 उम्मीदवार थे.वही दलसिंहसराय से कुल 208 वोटर में से आज 188 अधिवक्ताओ ने अपने मत का प्रयोग किया.

वही बेगूसराय में बिहार बार काउंसिल का चुनाव आज शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। बेगूसराय जिला न्यायालय में दो मतदान केंद्र बनाए गए थे। वोटर लिस्ट के क्रम संख्या-1 से लेकर 599 तक के मतदाताओं ने जिला वकील संघ में अपना मतदान किया। जबकि वोटर लिस्ट के क्रम संख्या-600 से लेकर 1019 तक के मतदाताओं ने जिला अधिवक्ता संघ में मतदान किया।

दोनों मतदान केदो पर चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराया गया है। सुबह 10 बजे से ही वकील मतदाता की लंबी कतार मतदान केंद्र पर देखने को मिला। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने चुप्पी साध रखी थी और अपने-अपने पसंद के उम्मीदवार को मत देकर सीधे चलते बने। वोटरों की कुल संख्या 1019 थी, जिसमें से 850 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मत पत्र पर पीठासीन पदाधिकारी का हस्ताक्षर नहीं होने पर थोड़ा सा विवाद और नोंक-झोंक हुआ। लेकिन बाद में पीठासीन पदाधिकारी सह अध्यक्ष संजीत कुमार ने मामले को शांत कराया और पुनः मतदान चालू किया गया। जिला वकील संघ के अध्यक्ष-सह-पीठासीन पदाधिकारी बैजनाथ प्रसाद सिंह ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण रहा। किसी प्रकार का कोई शिकायत नहीं है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!