“बिहार के इस शहर मे हेलिकॉप्टर पर बैठ देख सकेंगे पहाड़ियों का हसीन नजारा,इसी महीने शुरु हो रही helicopter service
patna;helicopter service;दोस्तों अब बिहार के गया आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक एरियल व्यू का भी लुत्फ ले सकेंगे। इसको लेकर 10 दिसंबर से helicopter service की शुरुआत की जा रही है। हेलिकॉप्टर से श्रद्धालु गया, बोधगया, राजगीर, गुरपा की पहाड़ियों के एरियल व्यू का लुत्फ उठा सकेंगे। श्रद्धालुओं को यह सुविधा गया एयरपोर्ट से मिलेगी।
महाबोधि एविएशन के को-फाउंडर अरविंद सिंह ने बताया कि गया एयरपोर्ट अथॉरिटी से सभी प्रकार की अनुमति मिल गई है। 8 दिसंबर को अगस्ता का हेलिकॉप्टर गया एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। इसके बाद 10 दिसंबर से (helicopter service) हेलिकॉप्टर सेवा की सुविधा पर्यटकों और श्रद्धालुओं को प्रत्येक दिन मिलनी शुरू हो जाएगी।
अरविंद सिंह ने बताया कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिले। इसको लेकर वर्तमान में 4 स्थानों के लिए हेलिकॉप्टर सेवा (helicopter service)शुरू की गई है। गया, बोधगया और राजगीर में बड़ी संख्या में सनातन धर्म और बौद्ध धर्म मानने वाले श्रद्धालु पहुंचते थे। इन श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए यह सुविधा शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि हेलिकॉप्टर सेवा को बौद्ध सर्किट से भी जोड़ने का निर्णय लिया है। इसमें बोधगया, सारनाथ, कुशीनगर और राजगीर शामिल है।
उन्होंने कहा कि शादी-विवाह में प्री वैडिंग शूट, फूलों की वर्षा, वर वधु की विदाई, पिकअप और ड्रॉप जैसी सुविधा भी लोगों को मिलेगी। साथ ही में चार्टर बुकिंग की सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी। फिलहाल, यह सेवा एयरपोर्ट टू एयरपोर्ट (helicopter सर्विस)ही दी जाएगी।