Friday, November 8, 2024
CareerPatna

Bihar Police SI Exam;बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा आज 10 बजे से होगी शुरु, 6.61 लाख अभ्यर्थी देंगे एग्जाम, इन बातों का…

Bihar Police SI Exam;पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का आयोजन आज किया जा रहा है. इसके लिए प्रदेश में कुल 613 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10:00 से 12:00 तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से 4:30 तक होगी. आपको बता दें कि इससे पहले 1 अक्टूबर को दो शिफ्टों में बिहार पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. लेकिन केंद्रीय भर्ती चयन परिषद ने पेपर लीक होने के चलते दोनों शिफ्ट में हुई सिपाही भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया था.

1275 पदों पर निकली है भर्ती
बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का आयोजन 1275 पदों के लिए किया जा रहा है. इस परीक्षा में 6.61 लाख अभ्यर्थी सम्मिलित हो रहे हैं. आज अभ्यर्थियों की परीक्षा केंद्र के अंदर एडमिट कार्ड के साथ फोटोग्राफी होगी और बायोमेट्रिक लिया जाएगा. यदि परीक्षा में कोई किसी प्रकार की गड़बड़ी करते पाया जाता है तो उसे अगले तीन वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं से निलंबित कर दिया जाएगा.

अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना है और परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले ही गेट बंद कर दिए जाएंगे. इस बार परीक्षा में काफी हाईटेक तकनीक का सहारा लिया जा रहा है. गड़बड़ी करने वाले बच नहीं पाएंगे. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जिसकी निगरानी कंट्रोल रूम से की जाएगी.

परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को इन बातों का रखना होगा ध्यान
• परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी को ई-एडमिट कार्ड के साथ अपना एक वैध फोटो पहचान-पत्र ले जाना होगा. आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस में से कुछ भी ले जा सकते हैं.
• अगर अभ्यर्थी के ई-प्रवेश पत्र पर फोटो साफ नहीं दिख रहा है तो उसे अपने साथ दो फोटो भी ले जाने होंगे. वो महीने से ज्यादा पुराने नहीं होने चाहिए.
• अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में किसी भी तरह की कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या मोबाइल नहीं लेकर जा सकते है. पकड़े जाने पर जेल भेजा जा सकता है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!