नेपाल में बिहार के खिलाड़ियों ने दिखाया दम,मरियम फ़ातिमा को मिला दसवाँ स्थान
Patna;नेपाल के हेटॉडा में 28 नवम्बर से चल रहे हेटॉडा कप एशियन ओपन शतरंज प्रतियोगिता में बिहार की मरियम फ़तिमा ने पुनः एक बार उल्लेखनीय प्रदर्शन कर बिहार को गौरवान्वित किया है। नौ चक्रों की इस प्रतियोगिता में 6.5 अंको के साथ मरियम को दसवाँ स्थान प्राप्त हुआ है। इस प्रदर्शन से मरियम को 15000 नेपाली रुपये के अतिरिक्त रेटिंग खाते में करीब 70 अंको का इजाफा हुआ है। मुख्य पुरस्कार सूची में आनेवाले एक और खिलाड़ी आशीष राज रहें जिन्हें दस हजार रुपये की नगद इनामी राशि के अतिरिक्त करीब 40 अंको का फायदा हुआ। इसके अतिरिक्त विशिष्ट पुरस्कारों से पुरस्कृत खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है :
ओम कश्यप – द्वितीय-U-10-5000/-
एकांश भारद्वाज-प्रथम-U-12-5000/-
देवराज-प्रथम-U-16-10000/-
इशनवी राज – द्वितीय-महिला वर्ग-5000/-
रोहन कुमार – द्वितीय-1400 रेटिंग वर्ग – 5000/–
मोहित सोनी – द्वितीय-1900 रेटिंग वर्ग – 5000/-
इस प्रतियोगिता में राज्य का नाम रौशन करनेवाले उपरोक्त सभी खिलाड़ियों को अखिल बिहार शतरंज संघ एवं समस्त बिहार शतरंज परिवार की ओर से बहुत बहुत बधाई.