Thursday, January 23, 2025
Patna

Government Scheme:बिहार सरकार मधुमक्खी पालन पर दे रही बंपर सब्सिडी,आज से करें आवेदन

Government Scheme:patna;ग्रामीण क्षेत्रों में मधुमक्खी पालन अब भी एक लोकप्रिय व्यवसाय बना हुआ है. बड़ी संख्या में किसान इस व्यवसाय से जुड़कर अपना जीवनयापन कर रहे हैं. सरकार भी किसानों को मधुमक्खी पालन के लिए लगातार प्रोत्साहित करती रही है. इसी कड़ी में बिहार सरकार मधुमक्खी पालन के इच्छुक किसानों को 90 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है.

 

 

15 दिसंबर से शुरू आवेदन प्रकिया

 

राज्य सरकार के ट्वीट के मुताबिक शहद के लिए कॉलोनी सहित मधुमक्खी बॉक्स, मधु निष्कासन यंत्र और प्रसंस्करण के लिए सामान्य वर्ग के किसानों को 75% तक अनुदान और एससी-एसटी वर्ग के किसानों को 90% तक सब्सिडी दी जाएगी.मधुमक्खी पालन पर सब्सिडी पाने के इच्छुक किसान उद्यान विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाकर सब्सिडी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए 15 दिसंबर से आवेदन कर सकेंगे.

 

 

झारखंड सरकार भी देती है 80 प्रतिशत

 

बिहार के अलावा अन्य राज्यों में मधुमक्खी पालन पर सब्सिडी दी जाती है. झारखंड में इसको लेकर एक मीठी क्रांति योजना भी लॉन्च की गई थी. इस योजना के तहत मधुमक्खी पालन की इकाई की स्थापना के लिए 80% तक अनुदान दिया जाता है. प्रत्येक किसान को कुल इकाई (1 लाख रुपये) लागत का 80 प्रतिशत यानी 80 हजार तक दिया जाता है. वहीं, केंद्र सरकार भी अपने स्तर पर मधुमक्खी पालन पर सब्सिडी देती है.

 

नाबार्ड भी मधुमक्खी पालन करने वाले किसानों को देती है सब्सिडी

 

किसानों को मधुमक्खी पालन के दौरान हर संभव मदद करने के लिए राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड (NBB) ने नाबार्ड (NABARD) के साथ टाई अप कर रखा है. दोनों ने मिलकर भारत में मधुमक्खी पालन बिजनेस के लिए फाइनेंसिंग स्कीम भी शुरू की है. इससे इस क्षेत्र में रूचि रखने वाले किसानों को बेहद लाभ होता है.

ये भी देखें

Kunal Gupta
error: Content is protected !!