Friday, January 24, 2025
Patna

बिहार को मिली एक और अमृत भारत ट्रेन, पटना-दिल्ली के बीच चलेगी,जाने पुरी डिटेल

पटना।बिहार को एक और अमृत भारत ट्रेन की रैक मिल चुकी है। इस ट्रेन को दानापुर यार्ड में रखा गया है। यह रैक रविवार को पंडित दीनदयाल जंक्शन, वाराणसी, लखनऊ और अयाेध्या के रास्ते दिल्ली के लिए ट्रायल रन पर रवाना होगी। 22 कोच वाली इस रैक में 12 स्लीपर क्लास और 8 जेनरल क्लास के कोच हैं।

 

 

अमृत भारत की एक रैक को दरभंगा से अयोध्या होते हुए आनंद विहार टर्मिनल के बीच और दूसरी अमृत भारत ट्रेन पटना से नई दिल्ली के बीच चलाने की तैयारी है। हालांकि पूर्व मध्य रेल के एक अधिकारी ने सिर्फ इतना कहा कि एक रैक आई हुई है, इसका अलग-अलग रूट पर ट्रायल किया जाना है। लेकिन, यह ट्रेन कहां चलेगी, अभी यह तय नहीं है।

 

 

12 स्लीपर और 8 जेनरल क्लास के कोच

 

यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। अमृत भारत तेजी से पिकअप पकड़ती है। इंजन वंदे भारत जैसा ही है।

इसमें 12 स्लीपर कोच और 8 अनरिजर्व कोच हैं। साथ ही 2 कोच लगेज के लिए जोड़े गए हैं।

इस ट्रेन में 1800 यात्री सफर कर सकेंगे। सीसीटीवी कैमरे, सेंसर वाले नल, बायो वैक्यूम टॉयलेट, हर सीट पर चार्जर, मॉडर्न स्विच और पंखे एवं सूचना देने वाला सिस्टम भी लगाया गया है।

हर कोच में साइड बर्थ की जगह साइड सिटिंग व्यवस्था है और उसके ऊपर सामान रखने के लिए स्टील के रैक हैं।

30 से परिचालन की संभावना

 

सूत्रों की मानें तो भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को एक साथ कई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखा सकते हैं। इसकी अंदर ही अंदर तैयारी चल रही है। इन ट्रेनों को उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, झारखंड, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों के लिए प्रमुख तौर पर चलाया जाएगा।

 

दरअसल, प्रधानमंत्री 30 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री राम एयरपोर्ट का उद‌्घाटन करने आएंगे। उस दिन प्रधाननमंत्री मोदी अयोध्या जंक्शन पर नवनिर्मित भवन का उद‌्घाटन करेंगे। साथ ही अयोध्या से दिल्ली के लिए दो ट्रेनों के साथ वहीं से कई वंदे भारत एक्सप्रेस और अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!