Wednesday, January 22, 2025
EducationPatnaSamastipur

Bihar Board Matric-Inter exam datesheet 2024;परीक्षा की डेटशीट जारी:1 फरवरी से इंटर और फिर मैट्रिक की परीक्षा,यहाँ देखे शेड्यूल

Bihar Board Matric-Inter exam datesheet 2024;BSEB ने 2024 में होने वाली 10वीं और 12वीं परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है। परीक्षा से संबंधित वार्षिक कैलेंडर भी जारी कर दिया गया है। कैलेंडर के अनुसार इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से और मैट्रिक परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी है।

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 का आयोजन 01 फरवरी 2024 से 12 फरवरी के बीच दो पालियों में किया जाएगा। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक होगी। जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 02:00 बजे से 5:15 बजे तक होगी। इंटरमीडिएट का प्रैक्टिकल एग्जाम 10 जनवरी से 20 जनवरी के बीच होगा।

मैट्रिक की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी, जो 23 फरवरी तक चलेगी। यह एग्जाम भी दो पालियों में होगा। प्रैक्टिकल एग्जाम 18 जनवरी से 20 जनवरी के बीच होगा।

बोर्ड के अध्यक्ष ने दी जानकारी

बिहार बोर्ड अन्य बोर्डों की तुलना में सबसे पहले और सबसे तेजी से परीक्षा आयोजित करने के लिए जाना जाता है। पिछले साल की बात करें तो बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा फरवरी में आयोजित की थी। वहीं, इस साल भी इंटर और मैट्रिक की परीक्षाएं फरवरी में आयोजित होने की संभावना है।बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को सभी विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!