Thursday, December 26, 2024
Patna

Bihar Board Exam Update: इंटर और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा को लेकर देख ले यह जरूरी नियम,नही तो

Bihar Board Exam Update:patna.बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 में परीक्षार्थियों को आधे घंटा पहले प्रवेश दिलाया जायेगा। मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 15 से 23 फरवरी व इंटर की परीक्षा एक से 12 फरवरी 2024 तक चलेगा। प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले सेंटर पर प्रवेश कर लेना होगा। सुबह 9:30 बजे की प्रथम पाली परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को नौ बजे तक सेंटर पर प्रवेश कर लेना होगा। द्वितीय पाली की परीक्षा दो बजे से शुरू होगी, इसके लिए 1:30 बजे तक परीक्षा भवन में प्रवेश करना होगा।

 

इन कामों के लिए मिलेगा 15 मिनट का समय

लेट होने पर सेंटर में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। इसके साथ ही छात्रों को प्रश्न-पत्र पढ़ने और अन्य कामों के लिए बोर्ड ने अलग से 15 मिनट का समय दिया है। दृष्टिबाधित एवं दिव्यांग परीक्षार्थी जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं, उन्हें समिति द्वारा लेखक रखने की अनुमति दी जायेगी।

 

ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए निर्धारित समय में 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय क्षतिपूर्ति के रूप में दिया जायेगा।

 

दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए पूर्व की भांति गणित के स्थान पर गृह विज्ञान एवं विज्ञान के स्थान पर संगीत विषय की परीक्षा पुराने पाठ्यक्रम के आधार पर केवल प्रथम पाली में ली जायेगी। 16 दिसंबर को इसके लिए गृह विज्ञान 100 अंक व 20 दिसंबर को संगीत (सैद्धांतिक) 70 अंक की परीक्षा होगी। वैसे परीक्षार्थी जिनके प्रवेश पत्र में फोटो की त्रुटि हो गयी है, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गयी है। जिन छात्रों के एडमिट कार्ड के फोटो में अगर गड़बड़ी हो या किसी अन्य की तस्वीर छपी हो तो छात्रों को पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।

 

छात्र आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आइडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस अथवा फोटोयुक्त बैंक का पासबुक लेकर परीक्षा केंद्र पर आयें। इसके साथ ही पहचान पत्र की छायाप्रति राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करा कर परीक्षा केंद्र पर जमा करना होग। मूल पहचान पत्र के साथ परीक्षार्थी को स्वयं उपस्थित होना होगा।  उन्होंने कहा कि केंद्राधीक्षक चेहरे का मिलान कर उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति देंगे।18 से 20 जनवरी तक होगी प्रैक्टिकल परीक्षा गृह विज्ञान, संगीत, नृत्य एवं ललित कला तथा दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के संगीत विषय एवं व्यावसायिक ऐच्छिक विषय सुरक्षा, ब्यूटिशियन, टूरिज्म, रिटेल मैनेजमेंट, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, ब्यूटी एंड वेलनेस, टेलीकॉम एवं आइटी, आइटीज ट्रेड की प्रैक्टिकल परीक्षा 18 से 20 जनवरी तक होगी।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!