Thursday, January 23, 2025
Patna

भोजपुर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने महिला थाने में 2 यूट्यूबर के खिलाफ करवाया मामला दर्ज,जाने पुरा मामला

patna:भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने पटना के महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने दो यूटूबरों पर भद्दी-भद्दी गालियां देने का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर आईटी एक्ट और आईपीसी की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस बात की पुष्टि अक्षरा सिंह के पिता इंद्रजीत सिंह ने भी दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान की है। कुछ दिन पहले उन्होंने भी कंकड़बाग थाने में भोजपुरी गायक शिवेश मिश्रा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था।

 

छानबीन में जुटी पुलिस

 

महिला थाने के थाना प्रभारी प्रभा कुमारी ने बताया कि अक्षरा सिंह की ओर से दो यूट्यूबर के खिलाफ शिकायत की गई है। दोनों पर भद्दी-भद्दी गालियां देने का आरोप है। किसी को नामजद आरोपी नहीं बनाया गया है। दो मोबाइल नंबर उनके द्वारा दिया गया है। उसी के आधार पर आईटी एक्ट और आईपीएस की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

 

बाद में दे सकती हैं आरोपियों का नाम

 

अक्षरा सिंह ने दोनों यूट्यूबर का मोबाइल नंबर दिया है। बाद में उनका नाम भी उपलब्ध करा सकती हैं। सूत्रों की मानें तो अक्षरा ने कहा है कि वो नाम भी बता देंगी। अक्षरा सिंह हाल के दिनों में जन सुराज की सदस्यता के चलते सुर्खियों में आई हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!