“रहे सावधान,डीएमसीएच में होता है बच्चा चोरी, समस्तीपुर की प्रसूता का बच्चा चोरी,घंटो मशक्क के बाद मिला
दरभंगा डीएमसीएच के गायनिक वार्ड में दाई के सहयोग से बच्चा चोर रुकसाना खातून ने नवजात शिशु की चोरी का प्लान बनाया। उसने नवजात की चोरी भी कर ली। संयोग रहा कि बेंता ओपी पुलिस की सक्रियता व तत्परता से नवजात को महिला बच्चा चोर के साथ बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार रुकसाना के बताया कि उसे बेटा नहीं है, दो बेटी ही है। बेटा के लिए उसने गायनिक विभाग की एक दाई से संपर्क किया। दाई ने कहा कि बच्चा िमला जाएगा, लेकिन रुपए लगेंगे, 5000 रुपए देने पर वह तैयार हो गई। बताया गया कि समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र की गर्भवती रंजू देवी शिशु को जन्म देने के लिए 24 दिसंबर को डीएमसीएच के गायनिक में भर्ती हुई। उसी रात उसने िशशु को जन्म िदया। इसकी सूचना दाई ने बच्चा चोर रुकसाना को दी। उसके बार रुकसाना ने प्रसूता रंजू देवी और उसकी बहन रवीना से संपर्क बनाया।
संपर्क बनने के बाद रुकसाना ने मंगलवार की शाम 5 बजे डॉक्टर बन कर प्रसूता की बहन को नवजात का इलाज कराने गायनिक से शिशु वार्ड में बुलाया। रवीना शिशु को लेकर आ भी गई। पहले से मेलजोल होने का फायदा उठाते हुए वह रवीना के साथ हो गई। उसी दौरान रवीना ने रुकसाना को नवजात को देते हुए कहा कि वह बाथरूम से आ रही है। रवीना बाथरूम गई और उसी दौरान वह नवजात को लेकर भाग गई। वह जब बाथरूम से लौटी तो रुकसाना व नवजात को नहीं देखे चिल्लाने लगी और अपने परिजनों को फोन कर बुलाया। परिजनों ने इसकी शिकायत बेंता ओपी से की।