Friday, January 24, 2025
Samastipur

ऑटोमेटिक सिंगनल सिस्टम फेल,चोरों ने रेलवे के 50 सिंगनल केबल काट डाले,लाखों का नुकसान

समस्तीपुर स्टेशन के पास स्टेशन रोड में पुरानी वाशिंगफीट के पास चोरों ने रेलवे का सिंगनल केबल काट डाला। चोरों ने करीब 50 केबल काटा है। जिससे समस्तीपुर-दरभंगा, समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर ऑटोमेटिक सिंगनल सिस्टम फेल हो गया। डीआरएम विनय श्रीवास्तव के अलावा हाजीपुर से प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर (सिंगनल एंड टेलकॉम) एकनाथ मोहकर भी पहुंचे और छानबीन में जुट गए। रेलवे की आरपीएफ की टीम भी डॉग स्क्वायड के साथ केबल बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है। डीआरएम श्रीवास्तव ने बताया कि केबल की मरम्मत में अभी कम से कम दो घंटे लगेंगे। रेलवे को लाखों का नुकसान हुआ है। अभी मैनुअली ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। जिससे थोड़ी परेशानी हो रही है।

 

स्टेशन के मुख्य केबल बॉक्स में गड़बड़ी

पुरानी वाशिंगपीट की ओर स्टेशन का मुख्य केबल बॉक्स लगा हुआ है। तड़के करीब तीन बजे अचानक स्टेशन का सिंगनल सिस्टम फेल कर गया। जिसके बाद कुछ देर तक रेलवे कर्मी कुछ समझ नहीं पाए। बाद में जब जांच शुरू हुई तो पता चला कि चोरों ने केबल बॉक्स से करीब 50 केबल को काट दिया है। जिससे यह सिस्टम फेल हो गया है। डीआरएम के साथ ही सिंगनल और टेलकॉल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए।

 

रेलवे को लाखों का नुकसान

 

केबल काटे जाने से रेलवे को लाखों का नुकसान हुआ है। मामले की जानकारी के बाद रेलवे अधिकारियों के साथ दर्जन भर से अधिक सिंगनल विभाग के कर्मी और इंजीनियर मौके पर पहुंच कर केबल को जोड़ने में लग गए। एक साथ सभी केबल को काट दिए जाने के कारण केबल के मिलान में परेशानी हो रही है। सभी केबल का सीधा जुड़ाव मंडल कार्यालय के कंट्रोल रूम से है। केबल काटे जाने के कारण कंट्रोल फेल हो गया था। रात से ही अधिकारियों की टीम कंट्रोल में पहुंच गए।

 

आरपीएफ कर रही छापेमारी

 

घटना की सूचना के बाद रेलवे की आरपीएफ व सीआईबी की टीम शहर और आसपास के इलाकों में लगातार छापेमारी कर रही है। आरपीएफ ने कुछ केबल बरामद करने में सफलता भी पाई है। आरपीएफ के साथ डॉग स्क्वायड की टीम भी लगी हुई है।डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि केबल काटे जाने के कारण रेलवे को लाखों का नुकसान हुआ है। ऑटोमेटिक सिंगनल सिस्टम फेल कर गया है। केबल मरम्मत के बाद इसे पुन: चालू किया जाएगा। अभी मैनुअली ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!