Thursday, January 23, 2025
Samastipur

मोबाइल खरीदने के बाद बाईक खरीदने को कहा,नहीं खरीदने पर 17 साल के किशोर ने फंदे से लटक कर ली आत्महत्या

Samastipur;बेगूसराय |पिता द्वारा अपाची बाइक खरीदने से मना कर देने से नाराज किशोर ने अपने घर में फंदे से लटक कर जान दे दी‌। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में मंगलवार की रात पिंटू शर्मा (करीब 17 साल ) अपने घर में फंदे से लटकता हुआ पाया गया। जिस वक्त पिंटू शर्मा ने अपने घर में फंदे से लटक कर जान दी उस वक्त उसके माता-पिता और अन्य परिजन थोड़ी दूर पर स्थित नए घर में थे। पड़ोसियों ने पिंटू को फंदे से झूलते हुए देखा तो इसकी खबर घरवालों को दी।

 

 

पिंटू शर्मा की सुसाइड की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक काफी जिद्दी स्वभाव का किशोर था । हाल में ही उसकी जिद पर परिजनों ने उसे महंगा मोबाइल खरीद कर दिया था। मोबाइल खरीदने के बाद वह अब‌ घरवालों से अपाची बाइक खरीदने की जिद करने लगा। घरवाले उसकी जिद पूरी करने में सक्षम नहीं थे। मंगलवार की रात जब पिंटू के घर के सभी सदस्य नये घर में सोने के लिए गए। तब उसने अपने पुराने घर में सुसाइड कर लिया। मुफ्फसिल शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!