Wednesday, December 25, 2024
Patna

पटना मे मेट्रो का काम जिन इलाकों में पूरा हो गया, वहां से जल्द हटेगी बैरिकेडिंग

Patna;जिन इलाकों में मेट्रो का निर्माण कार्य पूरा हो गया है, वहां से बैरिकेडिंग हटेगी। गुरुवार को निरीक्षण के दौरान दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के सलाहकार सह विशेष कार्य पदाधिकारी दलजीत सिंह ने निर्माण स्थलों के समानांतर संकरे मार्गों से अतिक्रमण हटाकर यातायात को सुगम बनाने का निर्देश दिया।

 

 

वहीं, गांधी मैदान, पीएमसीएच, आकाशवाणी, सगुना मोड़, दानापुर, रूकनपुरा और पाटलिपुत्र मेट्रो स्टेशनों के निर्माण स्थलों के निरीक्षण के दौरान काम में तेजी लाने और रास्तों में बदलाव वाले स्थानों पर पैदल यात्रियों के लिए जेब्रा क्रॉसिंग बनाने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि निर्माण स्थल पर समुचित साइनेज लगाने, राेशनी की व्यवस्था करने और अनावश्यक बाधाओं को हटाने काे कहा गया है, ताकि पैदल चलने वालाें को परेशानी नहीं हो, वहीं गाड़ी से चलने वालाें को जाम की समस्या से निजात मिले। इससे पहले उन्हाेंने मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ रोड, आईएसबीटी डिपो आदि स्थानों पर कार्यों का निरीक्षण किया।

 

दाेनों म्यूजियम के बीच खुदाई जल्द

पटना म्यूजियम और बिहार म्यूजियम को जोड़ने वाले 1.5 किमी लंबे आर्ट टनल का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। डीएमआरसी के सलाहकार सह विशेष कार्य पदाधिकारी ने बिहार म्यूजियम के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह से मुलाकात कर आर्ट टनल की प्रगति के संबंध में जानकारी देने के साथ इसके रोडमैप पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि यह भारत की पहली ऐसी सुरंग होगी। पटना को विश्वस्तरीय सांस्कृतिक विरासत भी मिलेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!