Dalsinghsarai News;समान कार्य के लिए समान वेतन के सिद्धांत को लागू करने सहित कई मांगो को लेकर डाक सेवकों का हड़ताल
Dalsinghsarai News;अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ दलसिंहसराय द्वारा मंगलवार से केंद्रीय नेतृत्व से मिले निर्देश के बाद अध्यक्ष केदार चौधरी कि अध्यक्षता में मुख्य डाक घर के आगे अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ गए.वक्ताओं ने बताया कि सरकार हमलोगो के साथ अन्याय कर रही है. काम के घंटे जायदा और पैसा दे रही हमलोगो कि मुख्य छह मांगे है.
जिसमें आठ घंटे का काम पेंशन सहित सभी सरकारी लाभ जोड़कर,कमलेश चंद्र कमेटी की सभी सिफारिश को लागू करना जैसे 12,24,36,5 लाख ग्रेज्युटी 180 दिनों की छुट्टी को आगे बढ़ाना और नगदी भुगतान करना, ग्रामीण डाक सेवक की एसडीबीएस में सेवा निर्वहन लाभ तीन फीसदी से बढ़कर 10 फ़ीसदी करने और ग्रामीण डाक सेवक को पेंशन प्रदान करने,
सेवक को सभी प्रकार की प्रोत्साहन योजना को समाप्त कर जैसे आइपीपीबी, आरपीएलआइ, बचत योजना, मनरेगा भुगतान को बंद कर कार्यभार की गणना की जाए, व्यावसायिक लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारियों को उनके स्वयं के मोबाइल, फेसबुक, इंस्टाग्राम, इंटरनेट मीडिया का पालन करने के लिए बिना उनकी इच्छा एवं जानकारी के विरुद्ध स्वयं के मोबाइल उपकरणों का उत्पीड़न पर रोक,
समान कार्य के लिए समान वेतन के सिद्धांत को लागू कर पांच घंटे का टीआरसीए सभी भेदभाव को समाप्त कर नियमित कर्मचारियों के समान वार्षिक वेतन वृद्धि सुनिश्चित करने कि माँग है.हड़ताल पर सदस्य श्रवण कुमार झा,अक्षय कुमार,जाकिर हुसैन,निशांत सिंह,राकेश कुमार चौधरी,महेंद्र राय, रमेश साह,भरत कुमार,अभिषेक राज,शिवम कुमार,रोहन कुमार,संजय कुमार,श्रवण कुमार साह सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.