Thursday, January 23, 2025
Patna

बिहार मे 44 सड़कों की बदलेगी सूरत, 31 करोड़ 20 लाख रुपये किए जाएंगे खर्च

पटना;शेखपुरा। शेखपुरा जिले में अब सभी जर्जर सड़कों की सूरत बदल जाएगी। इसके लिए ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा जिले के 60 किलोमीटर की 44 ग्रामीण सड़कों के निर्माण और 5 साल तक रखरखाव की योजना की स्वीकृति मिल गई है।

 

इसमें जिले के सभी प्रखंडों की सड़कें शामिल है। जानकारी देते हुए ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता विमल कुमार ने बताया कि जिले से कुल 45 सड़कों की कार्य योजना बनाकर भेजी गई थी ।

 

 

 

जिसमें से 44 सड़कों को बनाने और 5 साल तक उसके रखरखाव की स्वीकृति मिली है। इस पर कुल 60 किलोमीटर लगभग सड़क के बनने पर 31 करोड़ 20 लाख रुपये खर्च होने हैं। उन्होंने बताया कि जिले के कई प्रमुख सड़कों को इसमें शामिल किया गया है।

 

इसमें अरियरी प्रखंड के घुसकुरी गांव की सड़क पर 90 लाख रुपये, वृंदावन से लक्ष्मीपुरा की सड़क पर 87 लाख रुपये, बरबीघा प्रखंड के राष्ट्रीय राजमार्ग 33 से मूसापुर की सड़क पर एक करोड़ 62 लाख रुपये, भदार्थी गांव की सड़क पर 74 लाख रुपये खर्च होने हैं।

 

 

इसी तरह चेवाड़ा प्रखंड के कुशोखर, बेलदारी राजौरा पथ एक करोड रुपये खर्च होने हैं। जबकि शेखपुरा प्रखंड के कारे यादव टोला की सड़क पर एक करोड़ 9 लाख रुपये खर्च होने हैं। इसी तरह चेवाड़ा प्रखंड के बेलछी गांव की सड़क पर एक करोड़ 5 लाख रुपये खर्च होने है। शेखोपुरसराय के सुगिया मोड़ से चरुआवां सड़क पर 83 लाख रुपये खर्च होने हैं।

 

जबकि ओनमा दलित टोला की सड़क पर 74 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। बरबीघा प्रखंड के काशीबीघा बरहमपुर की सड़क पर एक करोड़ 15 लाख रुपये खर्च होने हैं। अरियरी प्रखंड के गंगापुर की सड़क पर एक करोड़ 39 लाख रुपये का बजट दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!