वार्षिकोत्सव खेल का आयोजन,विद्यापति स्मारक से मशाल यात्रा कर बच्चों ने फिंजा में बिखेरा जलवा
Dalsinghsarai News; विद्यापतिनगर । संतमैरी इंग्लिश स्कूल स्थानीय तौर पर प्रारंभिक शिक्षा के लिए नयी पहचान बनाया है। शैक्षणिक अच्छे वातावरण के साथ इस विद्यालय ने खेल के क्षेत्र में भी बच्चों की अभिरुचि जगाने में सफलता पायी है।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष बुधवार को चार दिवसीय वार्षिकोत्सव खेल प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ कर स्कूल के बहुउद्देशीय माप डंडों को रखने का प्रयास किया है। वार्षिकोत्सव खेल का विद्यापति स्मारक से मशाल जलाकर आगाज किया गया। इसका उद्घाटन एसएचओ फिरोज आलम ने अतिथियों के साथ किया। इससे पूर्व विद्यालय के बच्चों ने स्मारक स्थल पर उद्घाटन आयोजन में खेल की महत्ता को अंग्रेजी भाषा में रखा। इसमें आदर्श,आयुष, आश्विन ,रवि,सोनाली,मधु,आदित्य आदि बच्चों ने भाग लिया। इनके खेल पर दिए ज्ञान से अविभावक भी अविभूत हो गए।
उद्घाटन समारोह को निदेशक थॉमस,प्रिंसिपल शिजी थॉमस,शिक्षक राजीव कुमार,राजेश कुमार,नारायण, नंदन,संस्तिक, एनसेस,आनंद,मनीष,बालन ने संबोधित किया। चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता में दौड़, हाई जंप,लॉन्ग जंप, शॉट पुट,कबड्डी,बैडमिंटन, चेस के साथ अन्य अभिरुचि वाले खेल शामिल है। प्रतियोगिता के उपरांत समारोहपूर्वक सफल प्रतिभागी बच्चे के बीच पारितोषिक का वितरण किया जाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिका रिंकू कुमारी,स्नेहा कुमारी,निक्की कुमारी,पिंकी,पूजा,नीतू,रिचा,विनीता,अनुपमा कुमारी के साथ बड़ी संख्या में अविभावक मौजूद रहे।