Thursday, January 23, 2025
Samastipur

समस्तीपुर के रास्ते शुरू हो रही अमृतभारत ट्रेन,पहुंचा दो इंजन:30 दिसंबर से परिचालन की संभावना,होगा दरभंगा- अयोघ्या के बीच ट्रायल

समस्तीपुर के रास्ते शुरू हो रही अमृतभारत ट्रेन सफर के लिए तैयार हो रही है। इस ट्रेन का परिचालन 30 दिसंबर से रेलवे मंडल के दरभंगा स्टेशन से शुरू होने की संभावना है। ट्रेन परिचालन को लेकर 22 रैक व दो इंजन समस्तीपुर पहुंच चुकी है। समस्तीपुर डीजल शेड में दोनों इंजन को स्टॉल किया जा रहा है। इंजन के साथ चितरंजन और गाजियाबाद शेड से इंजीनियरों की टीम पहुंची है जो ट्रेनों के परिचालन कराने तक रुकेगी।

 

डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि अमृतभारत ट्रेन परिचालन के लिए ट्रेन की 22 रैक के साथ दो इंजन पहुंच गई है। परिचालन को लेकर तैयारी की जा रही है। डीआरएम ने कहा कि रेगुलर परिचालन से पूर्व दरभंगा- अयोध्या के बीच अगले कुछ दिनों में ट्रायल होगा। उन्होंने कहा कि यह पुल-पुश ट्रेन है, जिस तरह वंदेभारत एक्‍सप्रेस या ईएमयू ट्रेन कुछ ही समय में स्‍पीड पकड़ती है, उसी तरह यह ट्रेन भी स्‍पीड पकड़ेगी।अमृत भारत ट्रेन काफी कम समय में स्पीड पकड़ती है। इस ट्रेन में कुल दो इंजन उपलब्ध होंगे एक इंजन ट्रेन के अगले हिस्से की ओर दूसरा इंजन ट्रेन के पिछले हिस्से की ओर होगा। समस्तीपुर डीजल शेड में दोनों इंजन को चितरंजन और गाजियाबाद के इंजीनियर स्टॉल कर रहे हैं। 10 अभियंताओं की टीम इस पर कार्य कर रही है। टीम में शामिल अभियंता प्रियरंजन ने बताया कि इस ट्रेन स्पीड 140 किलोमीटर प्रतिघंटा है। हालांकि स्पीड का निर्धारण रेलवे ट्रैक के हिसाब से रेलवे अधिकारी करेंगे।

 

 

मध्यम वर्ग के लोगों को होगा अधिक लाभ

अमृत भारत ट्रेन का श्रमिक और कामगारों को ध्यान में रखते हुए निर्माण किया गया है। इस ट्रेन में जनरल श्रेणी और स्लीपर श्रेणी के कोच उपलब्ध होंगे। एसी बोगी नहीं होगी। पुश-पूल के तकनीक को विशेष रूप से ध्यान रखते हुए इसका निर्माण किया गया है, इसके मदद से अमृत भारत ट्रेन तेजी से रफ्तार पकड़ लेगी। इस ट्रेन के मदद से कम समय में अधिक दूरी को तय किया जा सकता है।ट्रेन और बोगी केसरिया रंग की होगी। इंजन में अंदर और बाहर चार सीसीटीबी कैमरा लगाया गया है। जिससे अंदर और बाहर पर नजर रखी जा सके।

 

ट्रेन का परिचालन इसी महीने से होना है

डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन परिचालन को लेकर रेलवे प्रशासन द्वारा तैयारी की जा रही है। ट्रेन का परिचालन इसी महीने से होना है। लेकिन इससे पूर्व दरभंगा- अयोध्या के बीच ट्रेन का ट्रायल होगा। 22 रैक में से 10 रैक को स्टॉल कर लिया गया है। शेष को स्टॉल करने करने का काम चल रहा है। उपलब्ध दोनों इंजन को शेड में अभियान चलाने के लिए तैयार कर रहे हैं। इस ट्रेन के परिचालन से मध्य व गरीब तबका के लोगों को लाभ मिलेगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!