Wednesday, January 22, 2025
Indian RailwaysPatna

मां जानकी की धरा पर पहुंची Amrit Bharat ट्रेन,इस तारीख से अयोध्या जाने के लिए चलाई जाएगी ट्रेन

Patna:Amrit Bharat Train : माता सीता की धरा से अयोध्या जाने के लिए अमृत भारत ट्रेन चेन्नई के फैक्ट्री से बनकर मंगलवार की रात आ गई। इसकी एमटी रैक रात को साढ़े दस बजे मुजफ्फरपुर पहुंची। यहां एक और दो नंबर प्लेटफार्म के बीच थ्रू लाइन पर आकर रुकी।

 

इसके बाद रात ग्यारह बजे दूसरा इंजन लगाकर दरभंगा के लिए रवाना किया गया। बुधवार को अमृत भारत ट्रेन की दरभंगा में पूरी जांच होगी। उसके बाद इस ट्रेन को सीतामढ़ी जंक्शन पर रखा जाएगा।इस ट्रेन को 30 दिसंबर या उससे पहले भी चलाया जा सकता है। रेल मंत्रालय के साथ रेलवे बोर्ड इसपर विचार कर रहा है। डीआरएम समस्तीपुर विनय कुमार श्रीवास्तव ने इस ट्रेन के आने की जानकारी से पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल के साथ रेल मंत्रालय व रेलवे बोर्ड को दे दी है।

 

चेन्नई की रेल फैक्ट्री से चलकर मुजफ्फरपुर पहुंची ट्रेन

बता दें कि श्रीराम मंदिर के उद्घाटन से पहले मां जानकी की धरा को अयोध्या से जोड़ने के लिए अमृत भारत ट्रेन चलाई जा रही है। वंदे भारत ट्रेन के दूसरा वर्जन स्लीपर और जनरल कोचों वाली अमृत भारत ट्रेन बनाई गई है। यह कोच चेन्नई की रेल फैक्ट्री से चलने के बाद वाया पटना आई।

 

वहां से पहलेजा, सोनपुर होते हाजीपुर पहुंची। वहां से इंजन चेंज कर मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची। उसके बाद रात को समस्तीपुर डिविजन में दरभंगा जाने के लिए रवाना कर दिया गया। अमृत भारत ट्रेन चलाने की खबर केवल दैनिक जागरण को मिली।  खबर प्रकाशित होने के बाद पूर्व मध्य रेल क्षेत्र के अधिकांश रेल अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली।

 

रेल मंत्रालय के साथ अधिकारियों की हुई थी वर्चुअल मिटिंग

रेल मंत्रालय एवं रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के साथ देश के परिचालन एवं रेल ट्रैफिक से जुड़े अधिकारियों की वर्चुअल मीटिंग शनिवार रात हुई।

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राम मंदिर के 22 जनवरी को उद्घाटन से पूर्व यह ट्रेन दरभंगा से चलाए जाने का प्लान बनाया गया है। वहां से सीतामढ़ी, रक्सौल, बगहा-वाल्मीकिनगर होते अयोध्या जाएगी। वहां से रवाना होने के बाद यह ट्रेन नई दिल्ली तक जाएगीट्रेन पूर्व मध्य रेल के अलावा उत्तर पूर्वी और उत्तर रेलवे जोन से गुजरेगी। तीनों जोन के महाप्रबंधक, डीआरएम और वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक द्वारा रूट की मानीटरिंग करेंगे।

 

केसरिया रंग की ट्रेन आकर्षण का केंद्र

अमृत भारत ट्रेन का इंजन केसरिया रंग का है, जो यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। इस ट्रेन को हाजीपुर तक वहां इलेक्ट्रिक इंजन जोड़ कर लाया गया, उसके बाद हाजीपुर से दूसरा क्रू (इंजन) लगाकर दरभंगा के लिए भेजा गया। रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, इसमें 22 कोच की यह ट्रेन है, जो 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी।  इस ट्रेन का ट्रायल इसी साल 10 नवंबर को देश हुआ था।

 

पुल व पुश तकनीक से बनी है ट्रेन

श्रमिको को ध्यान में रखकर अमृत भारत ट्रेन देश के कामगार और श्रमिकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इसमें स्लीपर व जनरल श्रेणी के कोच हैं। पुल व पुश तकनीक पर आधारित यह कोच बनाई गई है।आम जनता को राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस व वंदेभारत की तर्ज पर इस ट्रेन का आनंद मिलेगा। अभी इसका किराया तय नहीं किया गया है। रेलवे बोर्ड के आदेश पर जल्द इसका किराया और समय सारणी तय होगा।

 

स्टेशनों पर उत्सव की तैयारी में जुटे अधिकारी

अमृत भारत ट्रेन जिस दिन दरभंगा से चलेगी उस दिन दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल, बगहा- वाल्मिकी नगर स्टेशनों पर उत्सव मनाया जाएगा। इस ट्रेन के आने के साथ रेल अधिकारियों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इन सभी स्टेशनों पर केंद्र व राज्य सरकार के मंत्री के साथ सांसद, महापौर, विधायक सहित गणमान्य लोग भी मौजूद रहेंगे।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!