Thursday, January 9, 2025
Patna

उत्तराखंड से वापस लौटे बिहार के सभी पांचों मजदूरों का पटना एयरपोर्ट पर किया गया स्वागत

पटना एयरपोर्ट पर उत्तरकाशी, उत्तराखंड से वापस लौटे बिहार के सभी पांचों मजदूरों का स्वागत किया गया।इस दौरान मजदूर और उनके परिवारजनों से मिलकर श्रम संसाधन विभाग के मंत्री,  सुरेंद्र राम ने उनका कुशल क्षेम जाना। इस दौरान प्रधान सचिव, डॉ. बी. राजेंदर, विशेष सचिव, आलोक कुमार एवं मा. मंत्री के आप्त सचिव राजवर्द्धन के साथ विभाग के अन्य वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

बिहार के ये थे 5 मजदूर

टनल में फंसे 41 मजदूरों की लिस्ट में बिहार के जो पांच मजदूर हैं वो सभी अलग-अलग जगह के हैं. दीपक मुजफ्फरपुर, सबाह अहमद भोजपुर और वीरेंद्र किस्कू बांका जिले के रहने वाले हैं. दो मजदूर सुशील कुमार और सोनू शाह भी बिहार के ही रहने वाले थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!