Tuesday, December 24, 2024
Patna

अग्निवीर भर्ती रैली;8 जनवरी से शुरू होगी भर्ती रैली,बेगूसराय सहित 12 जिलों के अभ्यर्थी होंगे शामिल

Patna;बिहार के बेगूसराय में भारतीय सेना में शामिल होने के लिए एक बार फिर सुनहरा मौका आ गया है। आठ से 18 जनवरी तक कटिहार के गढ़वाल मैदान आर्मी कैम्प में आयोजित भर्ती रैली में बेगूसराय सहित 12 जिलों के युवा भाग ले सकेंगे। DM रोशन कुशवाहा ने बताया कि इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी को जिला से निर्गत आवासीय, जाति प्रमाण पत्र, एसपी द्वारा निर्गत आचरण प्रमाण पत्र और मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है।

 

 

12 जिलों के अभ्यर्थी होंगे शामिल

 

DM रोशन कुशवाहा ने बताया कि इस रैली अग्निवीर तकनीकी और ट्रेडमेन, अग्निवीर नर्सिंग सहायक सैनिक, नर्सिंग सहायक (वेटनरी) तथा सिपाही फार्मा की भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि आठ जनवरी को नर्सिंग सहायक एवं नर्सिंग सहायक (वेटनरी) के 320 पद तथा दस जनवरी को सिपाही फार्मा के तीन पदों के लिए रैली होगी। इसमें कटिहार प्रक्षेत्र के बेगूसराय सहित सभी 12 जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे।

 

इसके बाद 15 हथियार से महिला से 17 जनवरी तक सिर्फ बेगूसराय के अभ्यर्थियों के लिए भर्ती रैली होगी। इसमें 15 जनवरी को अग्निवीर (जीडी) के 797 पद, 16 जनवरी को अग्निवीर (तकनीकी) के 101 पद एवं अग्निवीर (ट्रेडसमैन) 28 पदों के लिए भर्ती होगी। जबकि 17 जनवरी को अग्निवीर क्लर्क एवं स्टोर कीपर तकनीकी के 85 पद तथा अग्निवीर ट्रेडसमैन के 52 पदों की भर्ती होगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!