Sunday, December 22, 2024
Samastipur

6 गरीब बेटियों की करवाई धूमधाम से शादी,तेघड़ा मे सामूहिक विवाह मे मिले तोहफे

Samastipur; तेघड़ा अनुमंडल के वत्स सेवा समिति के द्वारा एक होटल में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. जहां पूरे हिंदू रीति रिवाज और धूमधाम से 6 जोड़ों की शादी करवाई गई. बेगूसराय जिले के अलग-अलग इलाकों के गरीब परिवारों ने अपनी बेटी की शादी के लिए दूल्हे तय किए.

 

 

जिसके बद बत्स सेवा समिति के द्वारा उन परिवारों से संपर्क स्थापित कर उन्हें दहेज मुक्त और सामूहिक विवाह के लिए प्रेरित किया. 13 दिसंबर को शादी के मुहूर्त में स्थानीय प्रशासन और बुद्धिजीवियों की मौजूदगी में पूरे धूमधाम से शादी कराई गई. गाजे बाजे के साथ बारात निकाली गई. लोग नाच गाकर मंडप स्थल तक पहुंचे. वहां दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे के गले में जयमाला डालकर शादी की रस्म निभाई. बाद में मंडप पर सात फेरे लिए और बड़ों का आशीर्वाद लिया.

 

इस दौरान तेघरा एसडीओ राकेश कुमार ,प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार समेत समिति के लोगों के साथ-साथ स्थानीय बुद्धिजीवी भी काफी संख्या में मौजूद रहे. शादी के बाद लोगों के द्वारा 6 नवविवाहित जोड़ों को पौधा दिया गया. समिति के द्वारा सभी जोड़ों को शादी के बाद घरेलू उपयोग के सारे सामान जिसमें खासकर पलंग, गोदरेज और घरेलू उपयोग के सारे समान दिए गए हैं.

 

 

दूल्हे का चयन लड़की वालों ने खुद से किया था और संस्था के द्वारा उन्हें बिना दहेज के शादी करने के लिए प्रेरित किया. शादी में होने वाला सारा खर्च और लड़की को घरेलू उपयोग में दिए जाने वाले आवश्यक सभी सामान संस्था के द्वारा उपलब्ध कराया गया. ताकि नई नवेली दुल्हन को अपने ससुराल में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो.

 

संस्था के इस सामूहिक शादी की लोग तारीफ कर रहे हैं. तेघरा एसडीओ राकेश कुमार ने कहा कि इस तरह की शादी से समाज के लोगों को सीख लेनी चाहिए. अन्य एनजीओ को भी इससे सीख लेनी चाहिए कि किस तरह गरीब लोगों की बेटियों की शादी जो खर्चीली और मंहगी होती जा रही है उसे कम किया जाए. संस्था के द्वारा आगे आकर सामूहिक विवाह का आयोजन कर इस तरह से शादी कराई जानी चाहिए. ताकि गरीब परिवार के लोग भी धूमधाम से शादी कर सकें.

ये भी देखें

Kunal Gupta
error: Content is protected !!