Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

Samastipur;बारात के दौरान डीजे बजा रहे युवक को दोनों पैर में लगी गोली,परिजन लेकर पहुंचे सदर अस्पताल

Samastipur जिले के रोसरा थाना क्षेत्र के बाघोपुर गांव में बारात के दौरान डीजे बजा रहे एक युवक को दोनों पैर में गोली लग गई। जिसके बाद लड़की वालों के द्वारा चुपचाप इलाज कराया गया। जब सुबह युवक अपने घर पहुंचा और परिजनों को इसकी जानकारी दी।जिसके बाद घर वालों ने उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।जख्मी युवक जिले के चकमहेसी थाना क्षेत्र के बघला गांव के अजीत राम का बेटा दिलीप राम बताया गया है।

 

 

जख्मी युवक ने दी पूरी घटना की जानकारी

 

जख्मी युवक दिलीप राम ने बताया कि वह पूसा थाना क्षेत्र के बथुआ गांव से बिजली कुमार नामक युवक की शादी में बारात लेकर रोसरा थाना क्षेत्र के बघला गांव गया था। जहां मध्य रात्रि दरवाजा लगने के दौरान कुछ युवक डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक द्वारा चलाई गई गोली इसके पैर में गोली लगी जो उसके दाहिने पैर को छेदती हुई बाएं पैर से निकल गई।

 

इसके बाद लड़की वाले द्वारा इस रोसरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा कर गुपचुप तरीके से उपचार कराया गया। दिन में यह किसी प्रकार वहां से अपने घर चकमहेसी पहुंचे तो परिवार के लोगों को इसकी सूचना दी । इसके बाद परिवार वाले लेकर उसे तीसरे पर सदर अस्पताल पहुंचे हैं जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।

 

 

नगर पुलिस ने दर्ज किया युवक का बयानघटना की सूचना पर सदर अस्पताल में पदस्थापित नगर थाने के दरोगा विनय कुमार ने जख्मी युवक का बयान दर्ज किया है। जख्मी युवक द्वारा बताया गया है की शादी के दौरान डीजे बज रहा था इसी दौरान एक गोली उसके दोनों पैर को छेड़ते हुए दूसरे पैर से निकल गई। गोली किसने चलाई यह वह नहीं देखा शादी कोई चंदन राय के यहां थी। ‌ घटना की जानकारी रोसरा थाना को दी गई है युवक का बयान लेकर रोसरा थाना में प्राथमिकी के लिए भेजा जाएगा। इस मामले में आगे की कार्रवाई रोसड़ा पुलिस करेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!