Friday, January 24, 2025
Patna

7 वर्षीय बच्ची का शव कुएं में मिला:पास से शराब की बोतल की बरामद,शाम से थी लापता

पटना सिटी में लापत बच्ची का शव कुएं से मिला है। घटना दीदारगंज थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव की है। कुएं के पास से शराब की बोतल और फूल बरामद हुआ है। मृतका की पहचान चंद्रमणि कुमार की पुत्री शीशा कुमारी उर्फ प्रिया कुमारी(7) के तौर पर हुई है।परिजनों ने बताया कि शीशा कुमारी उर्फ प्रिया कुमारी बुधवार शाम को घर से खेलने के लिए गई थी। इसके बाद वो लौटकर घर नहीं आई। गुरुवार सुबह को थाने में रिपोर्ट दर्ज करा गई थी। पुलिस मामले की छानबीन कर ही रही थी कि निजामपुर गांव के पास शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकला, जिसकी पहचान प्रिया कुमारी के रूप में हुई।

 

पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी सियाराम यादव ने बताया कि बच्ची का शव कुएं से मिला है। खेत में काम कर रहे लोगों ने मामले की सूचना दी थी। डॉग स्क्वायड और FSL टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। छानबीन की जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!