Sunday, February 23, 2025
Patna

बिहार के इस जिले में बनेगा सात चमचमाती सड़कें, आठ करोड़ रुपये होंगे खर्च, मिली स्वीकृति

Patna:बिहार के बांका के धोरैया में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा आठ करोड़ की लागत से प्रखंड क्षेत्र में सात महत्वपूर्ण सड़कों की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इन सभी सड़कों के निर्माण को लेकर टेंडर की प्रक्रिया पूरी होनी है।

 

 

राजद विधायक भूदेव चौधरी ने बताया कि जल्द ही इन सड़कों का निर्माण आरंभ होगा। उनके द्वारा इन सभी सड़कों के नवनिर्माण को लेकर विधानसभा सत्र में मुद्दा उठाया गया था। साथ ही साथ ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री एवं प्रधान सचिव से अनुशंसा कराया गया था।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सह ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री तेजस्वी यादव के प्रति उन्होंने आभार प्रकट किया है। विधायक ने बताया कि क्षेत्र में लगातार सड़कों के निर्माण की स्वीकृति दिलाई जा रही है।

 

जिन सड़कों की प्रशासनिक स्वीकृति हुई है। उनमें धोरैया-पंजवारा मुख्य सड़क में भसमा से जगनकित्ता, सादपुर से रणगांव पसाना तक,धोरैया-नवादा मुख्य मार्ग से बलियास -मिलकी होते हुए बीरवलपुर,धोरैया चौक से घसिया, रंका से लवकीटिकर,मध्य विद्यालय पैर से पासवान टोला पैर तक,सरकारी गोड़ा से जोगडीहा उपरी मंडल टोला की सड़क की प्रशासनिक स्वीकृति हुई है।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!