Sunday, December 29, 2024
Samastipur

5 लाख रंगदारी मांगने के मामले का समस्तीपुर पुलिस ने किया खुलासा,एक टैब के साथ मो.नसीम गिरफ्तार

समस्तीपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,बीते 16.11.2023 को मुसरीघरारी थाना अन्तर्गत वी० एलौथ निवासी सोनू कुमार एवं इनके भतीजा रोहित कुमार शर्मा से व्हाट्सएप मैसेज/कॉल कर मांगी गयी वर्ना कार एवं पाँच लाख रूपये की रंगदारी मामले का सफल उद्भेदन करते हुये पुलिस ने घटना में संलिप्त अपराधकर्मी मो.नसीम को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध मे डीएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 16.11.2023 के रात्री में मुसरीघरारी थाना अन्तर्गत ग्राम वी एलौथ निवासी सोनू कुमार एवं इनके भतीजा रोहित कुमार शर्मा से व्हाट्सएप मैसेज/व्हाट्सएप कॉल करके वर्ना कार एवं 5,00,000/-रूपये की रंगदारी की मांग की गयी एवं नहीं देने पर गाली-गलौज करते हुये जान से मार देने की धमकी दी गयी थी। इस संबंध में पीड़ित द्वारा थाने पर लिखित आवेदन देकर मुसरीघरारी थाना कांड सं0-216/23, दिनांक-29.12.2023, धारा-386/387 भा०द०वि० दर्ज किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के द्वारा कांड के सफल उद्भेदन हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया था। विशेष टीम द्वारा मानवीय आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार घटना में संलिप्त अपराधकर्मी मो० नसीम उम्र 24 वर्ष, पे०-मो० नसीर, सा०-धुरलख, थाना-मुफ्फसिल, जिला-समस्तीपुर को गिरफ्तार किया गया है।

अपराधकर्मी मो० नसीम के पास से घटना में प्रयुक्त रीयल मी० कम्पनी का एक टैब एवं सिम कार्ड तथा एक सैमसंग कम्पनी का एन्ड्रॉएड मोबाईल फोन में लगा 02 सिम कार्ड बरामद किया गया है। इनके द्वारा कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है।
छापेमारी दल में शामिल सदस्यः-
पु०नि० पंकज कुमार, थानाध्यक्ष मुसरीघरारी थाना, परि०पु०अ०नि० अमित कुमार,परि०पु०अ०नि० शैलेन्द्र कुमार एंव थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!