जिंदा जले 400 मुर्गा मुर्गी,शार्ट सर्किट से पोल्ट्री फॉर्म में लगी आग,कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
Patna.छपरा के मशरख में अचानक से मुर्गी फॉर्म में आग लग गई। देखते देखते पूरा मुर्गी फॉर्म जलाकर राख हो गया। घटना मशरख थाना क्षेत्र के गोपालबाड़ी गांव में रविवार के शाम 5 बजे घटित हुआ है। स्थानीय लोगों की मदद से कुछ मुर्गा को जलने से बचा लिया गया। बावजूद इसके 400 मुर्गे जलकर मर गए। आग लगने के कारण बिजली के शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी बताई जा रही है।
रविवार के शाम में मुर्गा फॉर्म पर फीडिंग का कार्य किया जा रहा था। तभी अचानक से आग लग गई। फॉर्म के मालिक पवन सिंह द्वारा फायर बिग्रेड को सूचना दिया गया। लेकिन सूचना के एक घंटे बाद फायर बिग्रेड पहुंची। जब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था। विलंब से पहुंचने को लेकर स्थानीय लोग फायर बिग्रेड कर्मियों पर आक्रोशित हो उठे।
लगभग दो लाख का हुआ नुकसान
फॉर्म मालिक पवन कुमार सिंह ने बताया कि बिजली के शार्ट सर्किट से निकले चिंगारी से आग लग गई। आगलगी में 400 मुर्गे जिंदा जल गए, जबकि 4000 मुर्गी के खाने वाला दाना जिसका मूल्य दो लाख और फीडिंग बर्तन जलकर राख हो गया है। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी गई, पर जब तक फायर ब्रिगेड टीम पहुंचती तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था । इस मुर्गी फॉर्म में पिछले वर्ष भी बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी थी। जिसमें लाखों की संपत्ति जली थी। लेकिन पीड़ित को कोई भी मुवाअजा नहीं मिल पाया है। वहीं दुबारा फिर से आग लग गई है।