Wednesday, January 22, 2025
Business

Bihar Business Connect;बिहार मे 300 कंपनियां करेंगी 50 हजार करोड़ से भी ज्यादा के निवेश,मिलेगा इतना रोजगार 

Bihar Business Connect ;patna:: ज्ञान भवन में आयोजित दो दिवसीय बिहार बिजनेस कनेक्ट-2023 का गुरुवार (14 दिसंबर) को समापन हो गया. दो दिनों तक चले इस एतिहासिक आयोजन में कुल 300 कंपनियों ने 50,530 करोड़ रुपये के निवेश के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए. अडानी इंटरप्राइजेज के डायरेक्टर प्रणव अडानी ने बिहार में 8700 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की. इससे करीब 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.सम्मेलन के दूसरे दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्योग विभाग के कॉफी टेबल बुक का लोकार्पण किया. निवेशक उद्यमियों को शॉल ओढ़ाकर और मोमेंटो देकर उनको सम्मानित किया. सभागार में उपस्थित सभी उद्यमियों से मुलाकात की. उन्होंने उद्यमियों को भरोसा दिलाया कि बिहार सरकार उन्हें हर तरह की मदद और सुविधा प्रदान करेगी.

 

 

उद्योग मंत्री समीर महासेठ क्या बोले?

 

 

इस मौके पर उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि बिहार आगे बढ़ रहा है. अगर तीन बातें और जुड़ जाएं तो राज्य का विकास चौगुना बढ़ जाएगा. नेपाल की बारिश से बिहार में बहुत तबाही होती है. अगर नेपाल के साथ भारत का जल प्रबंधन समझौता हो जाए तो बिहार बाढ़ की आपदा से बच सकता है. अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाए तो इसका औद्योगिक विकास और तेज हो जाएगा. तीसरी प्रमुख बात ये कि अगर बिहार को स्पेशल इकोनॉमिक जोन में शामिल कर लिया जाये तो इसका आर्थिक विकास और भी बढ़ जाएगा.उन्होंने कहा कि निवेशक उद्यमियों का बिहार में स्वागत है. बिजली, पानी और सड़क के मामले में बिहार ने बहुत तेजी से तरक्की की है. इसकी वजह से बिहार निवेश के लिए एक आदर्श डेस्टिनेशन है. राज्य के 12 विभाग समन्वय बनाकर उद्यमियों का सहयोग कर रहे हैं. राज्य में उद्योग के लिए पहले से तीन हजार एकड़ जमीन उपलब्ध है. बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा.

 

 

प्रणव अडानी ने नीतीश कुमार की कर दी तारीफ

 

 

वहीं अडानी इंटरप्राइजेज के डायरेक्टर प्रणव अडानी ने कहा कि नीतीश कुमार जब रेल मंत्री ते तब उन्होंने 2003 में रेलवे में इंटरनेट से रेल टिकट बुकिंग की सेवा शुरू की थी. आज यह सेवा पूरी दुनिया में सबसे व्यस्त रेल टिकट बुकिंग सिस्टम है. नीतीश कुमार बिहार को आगे ले जाने की सोच के साथ काम कर रहे हैं. अडानी ग्रुप बिहार में पहले से 850 करोड़ रुपये निवेश कर चुका है. अब यह ग्रुप बिहार में सीमेंट उद्योग भी शुरू कर रहा है.

 

 

नाहर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक कमल ओसवाल ने कहा उनका समूह बिहार में 300 करोड़ की लागत से लॉजिस्टिक पार्क बना रहा है. एएमडी के चीफ इंफॉर्मेशन ऑफिसर हसमुख रंजन ने कहा कि बिहार में आईटी एक प्रीमियम इंडस्ट्री बनेगी क्योंकि इसके लिए यहां उपयुक्त माहौल है. आईटी सेक्टर के लिए तीन चीजें चाहिए, टैलेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर और इच्छाशक्ति. ये तीनों चीजें बिहार में भरपूर हैं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!